उदयपुर 1 जुलाई 2024। जिला पुलिस अधीक्षक IPS योगेश गोयल के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में गजेन्द्र सिंह राव वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में भवानी सिंह राजावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए बलिचा स्थित एक निजी रिसोर्ट में कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए कुल 18 आरोपियों को डिटेन किया गया है व उनके कब्जे से कुल 2,21,730 रू व ताश के पत्ते जप्त किये गये है।
घटना का विवरण
दिनांक 01.07.2024 को थाना गोवर्धनविलास पर पुलिस टीम को एक सूचना मिली की बलीचा स्थित एक निजी रिसोर्ट पर बंद कमरे में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने बलिचा स्थित एक निजी रिसोर्ट पर जाकर उसके कमरों की तलाशी ली तो उसमें तीन अलग-अलग कमरों में कुल 18 लोग जुआ खेलते हुए पाये गये। जिनको डीटेन कर उनके कब्जे से कुल 2,21,730 रू व ताश के पत्ते जप्त किये गये है। डीटेन किये गये आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। उक्त घटना पर थाना गोवर्धनविलास पर ईस्तगासा संख्या 01/2024 धारा 3/4 आरपीजीओ में मुर्तिब किया गया है।
डिटेन किए गए आरोपियों की पहचान
- प्रकाश भाई पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी विरमगावं थाना विरमगांव जिला अमहदाबाद गुजरात
- जितेश कुमार भाई उम्र 50 वर्ष निवासी राजपुर कृष्णा नगर सोसायटी सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- पार्थ उम्र 29 वर्ष निवासी उमरू सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- ठाकुर विपुल उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बालाल चाल सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- पटेल हितेश कुमार भाई उम्र 35 वर्ष निवासी बिलिया सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- दिनेश भाई पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी उमरू सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- पटेल अजित भाई उम्र 34 वर्ष निवासी प्रवेश शाह सोसायटी सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- पटेल जितेष कुमार भाई उम्र 38 वर्ष निवासी देथड़ी चारा रास्ता सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- पटेल नयन कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी बरवाड़ा उंझा थाना उंझा जिला मेहसाणा गुजरात
- ठाकुर सुरेश सिहं उम्र 34 वर्ष निवासी गागलसण सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- रोशन कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी लिम्बड़ीपुरा सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- राजेन्द्र भाई भाई उम्र 58 वर्ष निवासी कामली उंझा थाना उंझा जिला मेहसाणा गुजरात
- राजेश भाई पिता शंकर लाल पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी बिलिया सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- शनि भाई ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी पुलपुरा सिद्धपुर थाना
- महेंश ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी बिलिया सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- मेहुल कुमार पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी बिलिया सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात
- राजू ठाकुर उम्र 34 वर्ष निवासी जामठा सरस्वती थाना बागडोल जिला पाटन गुजरात
- रमेश भाई उम्र 55 वर्ष निवासी बिलिया सिद्धपुर थाना सिद्धपुर जिला पाटन गुजरात