मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चैन स्नैचिंग


मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की चैन स्नैचिंग

भूपालपुरा M रोड की घटना 

 
chain snatching

उदयपुर 11 सितंबर 2024। भूपालपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक मॉर्निंग वॉक करने निकली एक वृद्धा के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना भोपालपुरा एम रोड पर घटी, जहाँ महिला चंदा हरकावत अपने घर के पास मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं।

सुबह के समय, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले में पहनी सोने की चेन को झपट्टा मारकर लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद, बदमाश तेजी से बंशीपान वाले चौराहे की तरफ फरार हो गए। महिला की ओर से शोर मचाने और आसपास के लोगों को इकट्ठा करने से पहले ही लुटेरे मौके से गायब हो चुके थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला से पूछताछ की।  पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए फुटेज जुटाए हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। इसके अलावा पुलिस ने महिला से लुटेरों के हुलिए, बाइक का नंबर और अन्य पहचान के विवरण प्राप्त किए हैं।

महिला चंदा हरकावत ने बताया कि वह रोजाना की तरह घर के पास एम रोड पर टहल रही थीं, तभी एक युवक पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनकी चेन तोड़ ली। वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले ही बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। महिला ने तुरंत शोर मचाया और आसपास के लोगों को सूचित किया। पुलिस को सूचित करने के बाद, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तेजी से कार्रवाई शुरू की।

भूपालपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal