रात्रि में गुलाबबाग के गार्ड को बंधक बना चंदन चोरी गैंग अभियुक्त गिरफ्तार


रात्रि में गुलाबबाग के गार्ड को बंधक बना चंदन चोरी गैंग अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

 
sandal tree theft

उदयपुर 7 अक्टूबर 2024। सूरजपोल थाना क्षेत्र में 17 जुलाई 2024 को गुलाबबाग में हुई चंदन चोरी की घटना के एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जुलाई 2024 की रात को प्रार्थी दशरथ सोनी, जो गुलाबबाग में गार्ड के रूप में ड्यूटी पर थे, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उस रात करीब 3:20 बजे 6 अज्ञात व्यक्ति मुँह पर कपड़ा बांधकर आए और उन्हें धारदार हथियार की नोक पर बंधक बना लिया। अपराधियों ने उन्हें गुलाबबाग के मुख्य गेट से पीछे की तरफ ले जाकर बांधकर बैठा दिया, जबकि अन्य अपराधी गुलाबबाग के पास स्थित पार्किंग से दो बड़े चंदन के पेड़ काटकर ले गए।

इस मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसके तहत एक और अभियुक्त को पकड़ा गया।

 थानाधिकारी रतन सिंह चौहान के निर्देशन में अभियुक्त हाकिम खां उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। हाकिम खां चितौड़गढ़ जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र का निवासी है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त हाकिम खां उर्फ छोटू आपराधिक प्रवृत्ति का है और इस पर पूर्व में भी चंदन चोरी का मामला थाना सूरजपोल में दर्ज हो चुका है। वह वर्तमान में जमानत पर चल रहा था और अब उसे पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को इस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सकती है और मामले की जांच में भी महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal