FB पर विदेश घुमाने का फर्जी विज्ञापन देकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार


FB पर विदेश घुमाने का फर्जी विज्ञापन देकर ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
 
arrest

उदयपुर 24 जून 2024। सूखेर थाना पुलिस ने विदेश घुमाने के नाम पर फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन देकर 2.32 लाख रूपये ठगने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया।

दरअसल नवरत्न काम्प्लेक्स निवासी भोपाल सिंह चोहान ने फेसबुक पर विदेश में टूर पर ले जाने वाला एक विज्ञापन B2C HOLIDAYS PVT LTD प्लोट नम्बर 218 & kqh KRISHNA NELCAVE PART 2 NAJAFGARH NEAR CRPF CAMP दिल्ली द्वारा दुबई (विदेश) जाने का विज्ञापन देखा एवं फर्म के मालिक कैलाश राठौड़ से कांटेक्ट किया तो उन्होंने पूरा पैकेज प्रति पैसेन्जर 58000 /- रूपये बताया । उस पैकेज में फ्लाईट टिकट, होटल, घुमने का प्लान एवं वीजा सहित अन्य टेक्स सम्मिलित थे। यह पैकेज चौहान ने चार मेम्बर के लिए तैयार करवाया था। 

फर्म के मालिक कैलाश राठौड़ ने उस टूर प्लान के अनुसार पलाईट टिकिट होटल में ठहरने घुमने का प्लान और वीजा आदि का राशि का अलग अलग विभाजन करके बताया। फर्म ने सर्वे प्रथम फ्लाईट टिकिट के लिए  21 सितम्बर 2023 व 22 सितम्बर 2023 को कुल राशि 1,50,000 /- रूपये मगंवाये। इस राशि उन्होंने (फोन पे ) द्वारा ट्रान्सफर कर दी। 

उसके बाद फर्म ने चारो पैसेन्जर की पासपोर्ट फोटो कॉपी भी मंगवाई। जिस पर उस फर्म द्वारा वाट्सअप पर इन चारो पेसेन्जर क्रम से 1 अनामी शरण पंवार, 2 सुनिता पंवार, 3 भोपाल सिंह चौहान, 4 कुसुमलता चौहान के अहमदाबाद से दुबई के लिए आने जाने के लिए आठ 8 कन्फर्म टिकिट वाट्सअप पर भेजा गया तथा कैलाश राठौड़ B2C HOLIDAYS PVT LTD द्वारा होटल बुकिंग हेतु राशि 54,000/- की मांग की गई। 

थानाधिकारी सूखेर हिमांशु राजावत ने बताया की इस राशि को चौहान ने फोन पे के माध्यम से फर्म के प्रतिनिधि लाल सिंह राय को ट्रान्सफर किये गये। इस के बाद उस फर्म द्वारा दुबई की मिलिनियम प्लाजा होटल में चार जनो के लिए दो डिलक्स रूम के बुंकिग हेतु वाटसअप पर कन्फर्मेशन भेजा। इस प्रकार कुल राशि 2.04 लाख लेने के बाद फर्म ने चार पैसेन्जर के वीजा हेतु राशि 28,000/- हजार रूपये कि मांग कि गई। जो पीड़ित ने फर्म के प्रतिनिधि लाल सिंह राय को ट्रान्सफर किये एवं फर्म द्वारा वीजा के लिए चार पासपोर्ट साईज के फोटो ऑनलाईन मगंवाये। इस प्रकार उनके द्वारा इस टूर पैकेज के अलग अलग भागों के लिए कुल राशि 58,000 प्रत्येक व्यक्ति बाई चार बराबर 2.32 लाख रूपये फर्म को भिजवाये गयें। 

29 सितम्बर 2023 को चौहान ने फर्म के मालिक कैलाश से सम्पर्क कर बताया कि आपके द्वारा वाट्सअप पर भेजे गये फ्लाईट टिकिटस, होटल बुंकिग आदि फर्जी होना पाया, इस पर कैलाश राठोड ने कोई सन्तोष प्रद जवाब नही दिया गया। मामला ऑनलाइन फ़्रॉड का होने पर एसपी योगेश गोयल ने मामला दर्ज कर जांच कर आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के आदेश दिए।

सूखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावात ने एडिशनल एसपी सिटी उमेश ओझा और डिप्टी एसपी कैलाश बोरीवाल के सुपरवीजन में मामले की जांच शुरु की और तकनीकी सहायता के माध्यम से B2C HOLIDAYS PVT LTD प्लोट नम्बर 218 & kqh KRISHNA NELCAVE PART 2 NAJAFGARH NEAR CRPF CAMP के सम्बध विस्तृत डाटा इकट्ठा किया जिस पर एक टीम दिल्ली भेजी गई टीम द्वारा दिल्ली में रैकी कर B2C HOLIDAYS PVT LTD कम्पनी चलाने वाले का पता लगाया गया तो कैलाश राठौड नाम के व्यक्ति द्वारा B2C HOLIDAYS PVT LTD नाम से फर्जी वेबसाईट बनाकर एक मकान किराये लेकर उसमे आफिस लगाकर कार्य करने की जानकारी मिली। 

टीम द्वारा कैलाश राठौड़ के आफिस पहुंचकर कैलाश राठौड के बारे में पता लगाने पर कैलाश राठौड कुछ समय पहले पुलिस थाना बिन्दापुर नई दिल्ली द्वारा धोखाधडी के मामले में गिरफ्तार करने की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा सम्बधित थाने से सम्पर्क कर आरोपी कैलाश राठौड पिता राजकुमार राठौड निवासी 218 कृष्णा एन्क्लेव पार्ट 2 नजफगढ सीआरपीएफ कैम्प के पास न्यु दिल्ली 110072 हाल प्लोट नम्बर सी 6 ओम विहार गगन भारती स्कुल के पास पिल्लर नम्बर 700 प्रथम मंजिल उतमनगर वेस्ट नई दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है जिससे प्रकरण में ठगी गई राशी के सम्बधं में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal