चित्तौडग़ढ़-अपहरण मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार


चित्तौडग़ढ़-अपहरण मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार 

पेंट का काम दिलाने के बहाने किया अपहरण

 
arrest

चित्तौड़गढ़, 06 फरवरी। शहर चित्तौड़गढ़ के मंडी गेट से शनिवार को प्रतापनगर निवासी युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने युवक को पेंट का काम देने के लिए बुलाकर अपहरण कर मारपीट कर छोड़ दिया था। बपुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि शनिवार को शहर चित्तौड़गढ़ की मंडी गेट से पंचवटी प्रतापनगर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद ईमरान पुत्र अब्दुल रउप पठान को पुताई करने की साईड दिखाने का कह कर, मण्डी गेट के पास बुलाकर शैलेन्द्र जाट, दिपक लोठ व नितिन लोठ ने मारपीट करके कार में डालकर होडा हनुमान जी गेट के पास लेजाकर मारपीट कर छोड़ जाने के मामले में आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के मार्गदर्शन व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत पुनि के सुपरविजन में थाना सदर चित्तौडगढ़ से एएसआई अशोक कुमार, हैड कानि. जगदीश चन्द्र, कानि. बलवत सिंह, हेमेन्द्र सिंह, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार हैड की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास एवं आने जाने वाले रास्तों पर लगें सीसीटीवी फुटेज देखे गये। तकनीकी साधनों एवं मुखबीर की सुचना के आधार पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुवे आरोपी रठाजना थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ निवासी 23 वर्षीय शैलेन्द्र पुत्र गोपाल जाट, बापु बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दीपक पुत्र मुन्ना लाल हरीजन व 21 वर्षीय नितीन लोट पुत्र राजेश लोट को गिरफतार किये गये है, जिनसे अनुसंधान जारी हैं।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal