Chittorgarh: 8 क्विंटल 93kg अफीम डोडाचूरा जब्त एवं हत्या का खुलासा


Chittorgarh: 8 क्विंटल 93kg अफीम डोडाचूरा जब्त एवं हत्या का खुलासा 

चंदेरिया थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही
 
illegal doda post

चित्तौड़गढ़, 01 जनवरी। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए एक महिन्द्रा पिकअप से 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना उप निरीक्षक के नेतृत्व मे मय जाप्ता एएसआई सुरेन्द्र सिंह, कानि. महेन्द्र सिंह, रवि कुमार, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा रोलाहेडा पुलिया के पास नाकाबदी की जा रही थी। 

इसी दौरान एक महिन्द्रा पिकअप चालक तेज गति से नाकाबंदी तोडकर पिकअप को भगा ले गया। जिसके उपर तिरपाल ढंका हुआ था, सदिग्ध होने पर पुलिस ने उक्त पिकअप का पीछा किया तो चालक खान चौराहा के पास पिकअप को छोडकर अँधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। जिसकी काफी तलाश की। उक्त पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 47 प्लास्टिक के कटटे में कुल 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा होना पाया। जिसको नियमानुसार जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

News-शहर में हुई युवक की हत्या का 24 घंटे में खुलासा

चित्तौड़गढ़ 1 जनवरी 2025। शहर चित्तौड़गढ़ के भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती में 28 दिसंबर को एक युवक की मारपीट व चाकूबाजी के बाद हुई मृत्यु की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए डीएसपी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस की टीम ने घटना कारित करने वाले एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल बरामद किया गया है। महिला आरोपी सहित दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीं दो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखा गया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के अनुसार सियालिया पुलिस थाना बस्सी निवासी राम पंवार पुत्र देवराज पंवार ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 28 दिसम्बर को उसका भाई लखन रात के समय करीब 10-11 पी.एम. बजे के आसपास अपने किराये के मकान भीलो की झोपड़ियों कच्ची बस्ती शांतिबाई खटीक के मकान के पहुँचा जहाँ लखन की प्रेमिका चांदनी पुत्री रवि लोट व चांदनी की माता रेखा पत्नि रवि लोट मिली जिन्होने उनकी पुत्री से दूर रहने की बात को लेकर लखन को गाली-गलौच कर धक्का मुक्की करने लग गई और पास ही किराये के मकान से अपने लड़के विकास लोट को बुला लिया। जिस पर रेखा का लड़का व चांदनी का भाई विकास लोट उसके दोस्त विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट निवासी गांधीनगर चितौड़गढ़ व सूरज पुत्र मंगल भील निवासी देवका गांव थाना बाजना जिला रतलाम (एम.पी.) आये जिन्होने आते ही जान से मारने की नियत से विकास लोठ ने चाकू निकाल कर लखन के दो-तीन बार चाकू के पेट पर वार किये। जिससे नीचे गिरते ही सूरज ने भी चाकू की लखन के मारी व रेखा व विजय ने भी उसके साथ लात घुस्सो से मारपीट की। विकास, विजय, सूरज मौके से भाग गये। लखन घायल हो गया, जिसको ईलाज हेतु सावरिया जी हॉस्पीटल चितौड़गढ़ से रेफर कर उदयपुर ले गये जहां ईलाज के दौराने उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी द्वारा किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुऐ एएसपी चितौड़गढ सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी चितौड़गढ विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पुनि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामले में तकनीकी साक्ष्य एवं ह्युमन इंटेलीजेंस का उपयोग करते हुऐ घटना कारित करने वाले आरोपी भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी विकास पुत्र रवि लोट, गांधीनगर चितौड़गढ़ निवासी विजय जाट पुत्र धर्मवीर जाट, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के देवका गांव थाना बाजना निवासी सूरज पुत्र मंगल मईड़ा एवं भीलो की झोपड़ियों चितौड़गढ़ निवासी रेखा पत्नि रवि लोट को त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटना के 24 घण्टे में ही गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी विजय जाट व रेखा को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये एवं आरोपी विकास लोठ व सूरज मईड़ा को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर उनकी सूचनानुसार घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल बरामद की गई। मामले में गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

कार्यवाही करने वाली टीम- वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी, थानाधिकारी कोतवाली चितौड़गढ़ संजीव स्वामी पु.नि., एएसआई अम्बालाल, हैड कानि. गोपाल लाल,  कानि. ओमप्रकाश, हरफूल, राजेश व मुकेश,  वृत्त कार्यालय चित्तौड़गढ़ के हैड कानि. गौतम व कानि.कमलेन्द्र सिंह।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal