News-पुलिस थाना बेगूं द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ की अलग अलग दो कार्यवाही
चित्तौड़गढ़, 30 जून 2025 । जिले की बेगूं थाना पुलिस व जिला विशेष टीम द्वारा सयुक्त रूप से अवैध डोडा चुरा तस्करी के विरूध बड़ी कार्यवाही करते हुये दो अलग अलग जगहो पर कार्यवाही कर 37 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चुरा व दो ट्रक जब्त कर पंजाब निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं वहीं दूसरे आरोपी को नामजद कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो की धरपकड व रोकथाम करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारीयो व जिला विशेष टीम को विशेष निर्देश दिये गये। जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड के निर्देशन व वृताधिकारी बेगूं अंजली सिंह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे एएसआई लेखराज, हैडकानि. लाभचन्द, कानि. कमलेश, रतनलाल, दिलखुश, धमेन्द्र, सीताराम व मनोहर के वास्ते लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व सर्कल गश्त हेतू थाना बेगूं से रवाना हो बलवन्तगनर, माण्डना, सुरतपुरा करता हुआ सरहद मौजा गोरला में सुरतपुरा व गोरला के मध्य नेशनल हाईवे रोड न. 27 चित्तौडगढ से कोटा जाने वाले रोड के कट पर बेरियर लगाकर नाकाबन्दी शुरू की।
नाकाबन्दी के दौरान काटुन्दा की तरफ से एक संदिग्ध अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक जिसके उपर सफेद रंग का तिरपाल बंधा हुआ हो चालक के साथ केबिन में एक व्यक्ति ओर बैठा हुआ, आता नजर आया। उक्त ट्रक चालक व खलासी पुलिस नाकाबन्दी देखकर ट्रक को नाकाबन्दी तोडकर भागे तथा थोड़ा आगे जाकर रोककर ट्रक का खलासी ट्रक से नीचे उतर कर खेतों की तरफ भागा व चालक उतर कर भागने लगा जिसको शिवलाल मीणा पुनि. द्वारा जाप्ता को खलासी का पीछा करने हेतू भेजा लेकिन ट्रक खलासी का कोई पता नही चला तत्पश्चात ट्रक चालक का नाम पता पुछा तो बलदेव पुत्र बलजीत सिंह उम्र 32 साल निवासी गली नम्बर 10 देवी वाला रोड कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब का होना बताया तथा भागने वाले खलासी का नाम अंग्रेज़ सिंह निवासी सिखवाला जिला फरीदकोट, पंजाब होना बताया ।
ट्रक चालक बलदेव जाट के कब्जे शुदा ट्रक मे सोयाबीन के छिलको के प्लास्टिक के 250 कट्टों की आड मे 92 प्लास्टिक के कट्टों मे 18 क्विंटल 91 किलो 570 ग्राम अवैध डोडा चुरा का परिवहन करना पाया गया ।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में पुलिस मोबाईल 112 में ड्युटी पर तैनात कानि. भागीरथ ने मौके पर आकर बताया कि कोटा से चित्तौडगढ जाने वाले हाईवे रोड पर सरहद सुरतपुरा में होटल मातेश्वरी के सामने एक टाटा ट्रक का चालक पुलिस गाडी 112 मोबाईल व जाप्ता को बावर्दी देखकर दूर अचानक गाडी को रोड पर खडी कर उक्त ट्रक का चालक रोड से नीचे बाई तरफ खेतों की तरफ भाग गया। जिसका कानि द्वारा पीछा किया। भागने वाला ट्रक चालक ने सफेद रंग की धारीदार टीशर्ट व लोअर पहने हुवे हो जवान उम्र का था। ट्रक से नीचे उतरकर भागने वाले खलासी का खेतों व जंगल में काफी दूर तक पीछा किया मगर दूरी ज्यादा होने से खलासी भागने में सफल होकर नजरों से ओजल हो गया। ट्रक के पिछे तिरपाल लगा हो उसमें फल सब्जी के 72 कैरेट व प्लास्टिक के कुल 89 कट्टे की आड मे 1880 किलो 400ग्राम अवैध डोडा चुरा पाया गया। टाटा ट्रक चालक की तलाश जारी है।
दोनों मामलो में पुलिस द्वारा 37 क्विंटल 72 kg से अधिक अफीम डोडा चुरा व दो ट्रकों को जब्त किया गया है ।दोनो मामलो मे थाना बेगूं पर पृथक पृथक प्रकरण एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है।
जिला विशेष टीम के सदस्य- हैड कानि. भुपेन्द्र, कानि. दीपक, विक्रम, विजय व राजदीप।
News-बुजुर्ग के साथ हुई लुट व अपहरण की घटना का खुलासा
चित्तौड़गढ़,30 जून । सदर चित्तौड़गढ थाना क्षैत्र में विगत दिंनाक 21 जून 2025 को रात्रि में बुजुर्ग के साथ हुई लुट व अपहरण की घटना का पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ व साईबर टीम ने खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिंनाक 21 जून 2025 को प्रार्थी नदीमखां पिता रईस अहमद खां उम्र 52 साल निवासी अम्बिका पुरी विस्तार कुभानगर ने पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ पर एक रिपोर्ट पेश कि की दिंनाक 21 जून 2025 को रात्रि के समय अपने काम से बाजार में गया हुआ था कि रास्ते में 3-4 व्यक्तियो ने मेरी स्कुटी के आगे कार का लगाकर मुझे जबरदस्ती गाडी में बिठा लिया तथा बदमाशो ने कार में बिठाकर मारपीट करते हुवे भीलवाडा रोड की तरफ लेकर गये, जंहा पर मेरे साथ मारपीट करते हुवे मुझे छोडने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की और मेरा फोन भी ले लिया, मुझे दबाव मे लेते हुवे परिचित से बात करवा कर मेरे से आनलाईन पैसे ट्रांसफर करवाये और पैसे लेने के बाद मेरे साथ मारपीट करते हुवे मुझे नरपत खेडी पुलिया के पास डालकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह ने उक्त घटना का शिघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जिस डीवाईएसपी विनय चौधरी एंव निंरजन प्रताप सिंह थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर अपने निकटतम सुपरविजन में घटना को गंभिरता से लेते हुवे पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ व साईबर टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य एकत्रित करते हुवे, घटनाकारित करने वाले बदमाशो की पहचान कर अपने मुखबीर तंत्र को मजबुत कर तकनीकी माघ्यमो से बुजूर्ग के साथ घटना करने वाले बदमाशो को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की गई। निम्न गिरफ्तार अभियुक्तगणो को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर प्रकरण की घटना के अलावा भी अन्य जिलो की वारदातो के संबध मे पुछताछ की गई तो चित्तौडगढ शहर, देवली जिला टोंक, बिछिवाडा जिला डुंगरपुर,मेघानीनगर गुजरात में भी इसी प्रकार की वारदात करना स्वीकार किया है ।राजस्थान राज्य के अलावा गुजरात राज्य में भी वारदात करने के संबध में पुछताछ जारी है। प्रकरण की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया।
गिरफतार अभियुक्त:-
1. रोहित किलानिया पिता राजकपुर किलानिया उम्र 27 साल निवासी सुरेती थाना सतनाली जिला महेन्द्रगढ हरियाणा
2. बलराम पिता रामावतार शर्मा उम्र 28 साल निवासी बडी का बास थाना आमेर जिला जयपुर
3. मनीष पिता बाबुलाल मीणा उम्र 23 साल निवासी खोरीबांसखो थाना बस्सी जिला जयपुर
4. दिलखुश पिता जगन्नाथ मीणा उम्र 21 साल निवासी राखला की ढाणी , छारेडा थाना नागल राजवतान जिला दौसा
पुलिस टीम :-थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह , एएसआई कुन्दन सिंह , बिन्दु सिंह,कानि. गजेन्द्र सिंह ,राहुलसिंह ,रुपचन्द्र , डुंगर सिंह साईबर सेल टीम :- हैडकानि राजकुमार, कानि.रामावतार
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal