चित्तौड़गढ़-महिला की हत्या का खुलासा, पति ही निकला कातिल


चित्तौड़गढ़-महिला की हत्या का खुलासा, पति ही निकला कातिल

पेड़ से गिरकर मृत्यु होने की झूठी कहानी बना पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई

 
kapasa n murder

चित्तौड़गढ़, 18 नवम्बर 2023। कपासन थाना पुलिस ने कपासन के चतुर्भुजपुरा में हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले आरोपी मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट पीटकर व गला दबाकर हत्या की थी। वास्तविक घटना को छिपाने के लिए महिला की पेड़ से गिरकर मृत्यु होने की झूठी कहानी बना पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भटटो का बामणीया थाना कपासन निवासी भैरुलाल भील की पुलिस में दी रिपोर्ट के अनुसार उसकी पुत्री का विवाह चर्तुभुजपुरा कपासन निवासी गोटुलाल पुत्र रुपा भील से करीब 11-12 वर्ष पहले कराया था, जिसे उसका पति गोटुलाल भील आये दिन शराब पीकर मारपीट कर परेशान करता था। 06 नवम्बर की रात्री को हत्या करने के आशय से उसके साथ डंडे से पीटकर गम्भीर मारपीट की गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 

उसकी पुत्री की मृत्यु होने के बावजुद पीहरवालों को कोई सुचना नही दी व वास्तविक घटना को छुपाने के आशय से मृतका की मृत्यु पेड से गिरने से होने की थाना कपासन पर एक झुठी रिपोर्ट दी व अस्पताल ले जाकर पोटस्मार्टम करवाया एवं मौके से सभी साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया तथा मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट पर हत्या व सबूत मिटाने का प्रकरण थाना कपासन पर दर्ज कर जांच की गई।

मामले का खुलासा करने व फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जाने पर एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में थानाधिकारी गजेन्द्रंसिंह व लक्ष्मणसिंह उ.नि., हैडकानिं तंवरसिंह, तेजमल, कानिं. शेतानसिंह व राजेश द्वारा तकनिकी व गोपनीय रुप से अनुसंधान किया जाकर मृतका के पति गोटुलाल भील को डिटेन कर मनौवैज्ञानिक तरिके से गहनता से पुछताछ की तो घरेलु झगडा होने के कारण आरोपी गोटुलाल द्वारा शराब के नशे में मृतका के साथ लकडी से मारपीट कर हाथों से गला दबाकर हत्या कर हत्या के जुर्म से बचने के लिये पेड से गिरने की झुठी कहानी बनाकर पुलिस में झुठी रिर्पोट करना पाया गया। जिस पर मृतका के पति चर्तुभुजपुरा थाना कपासन निवासी गोटुलाल पुत्र रुपा भील को गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal