Chittorgarh-किंग्स नेशनल वाटर पार्क घटना-7 गिरफ्तार


Chittorgarh-किंग्स नेशनल वाटर पार्क घटना-7 गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त जे.सी.बी. मशीन व ब्रेजा कार भी जप्त

 
chittorgarh

पुलिस थाना गंगरार क्षेत्र में किंग्स वाटर पार्क नेशनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर हुई तोड़ फोड़, लुट व गैंगवार की घटना को लेकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 07 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त जे.सी.बी. मशीन व ब्रेजा कार को जप्त कर, मुल्जिमान को तीन दीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा अन्य नामजद वांछित मुल्जिमान की तलाश हेतु विशेष टीमो का गठन कर तलाश में रवाना किया गया। 

आपको बता दे कि दिनांक 06.06.2024 को प्रार्थी दिलीप गुर्जर पिता शम्भु लाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी तिलक नगर, भीलवाडा पुलिस थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि देवी लाल जाट पुर्व प्रधान निवासी सोनियाणा व संजय वैष्णव पुर्व सरपंच निवासी साडास अपने साथा 5-7 अन्य लोगो को लेकर किंग्स वाटर पार्क नेशनल हाईवे सरहद सोनियाणा पर आये व अपने साथीयो को किंग्स वाटर पार्क में जबरदस्ती निःशुल्क प्रवेश कराने लगा लिस पर मौके पर मौजुद सुरक्षाकर्मीयो ने उनको निःशुल्क अंदर जाने से रोका तो देवी लाल जाट व संजय वैष्णव उसके साथियो ने हमारे साथ मारपीट कर दी तथा बाद में देवी लाल जाट ने अपनी गेंग के अन्य लोगो को फोन किया जो साथ में जेसीबी मशीन लेकर आये व किंग्स वाटर पार्क में गैंगवार कर तोड़फोड़ कर दी तथा होटल व वाटर पार्क पर ग्राहकी की नगदी को लुट लिया व प्रार्थी के गले से सोने की चैन को लुट कर ले गये। 

kings water park

रिपोर्ट पर लुट व गैंगवार की संधीन धाराओ में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण की गम्भीरता हो देखते हुए अनुसंधान रविन्द्र प्रताप सिंह, आर.पी.एस., वृत्त गंगरार द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए उक्त घटना में शरिक लोगो की तलाश हेतु सुधीर जोशी, पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ के आदेश की पालना में व परबत सिंह जैतावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला चित्तौड़गढ के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार के सुपरविजन में थानाधिकारी मोती राम पु.नि. पुलिस थाना गंगरार की टीम का गठन किया जाकर उक्त टीम ने तकनीकि व मनोवैज्ञानिक रूप से आसुचना संकलन कर उक्त गैंगवार में संलिप्त 7 व्यक्तियो को घटना के महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाकर तीन दिन तक पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

तथा घटना में प्रयुक्त जे.सी.बी. मशीन व ब्रेजा कार को जप्त किया गया है। तथा घटना में शामिल अन्य नामजद मुल्जिमान की तलाश हेतु विशेष टीमो का गठन कर तलाश की जा रही है। 1. नाम पता अभियुक्तः- 1.गोपाल सिंह पिता भैरू सिंह उम्र 21 साल निवासी दौलाजी का खेड़ा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 2. कन्हैया लाल पिता शंकर उम्र 24 साल निवासी नागा का खेड़ा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 3.लोकेश गुर्जर पिता भैरू लाल उम्र 27 साल निवासी रायपुरिया पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 4. मुकेश जाट पिता भैरू लाल  जाट उम्र 27 साल निवासी जयसिंहपुरा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 5. छोटु लाल पिता देवी लाल गुर्जर उम्र 21 साल निवासी दौलाजी का खेड़ा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 6. देवी लाल पिता स्व. नंद राम जाट उम्र 35 साल निवासी सोनियाणा पुलिस थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ 7. संजय वैष्णव पिता छितर दास वैष्णव उम्र 46 साल निवासी साडास पुलिस थाना साडास जिला चित्तौड़गढ। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal