News-5 किलोग्राम से अधिक अवैध अफीम जब्त, एक आरेापी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ 18 मार्च। जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को नाकाबंदी के दौरान 5 किलो 147 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 17 मार्च 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह के निर्देशन में एवं वृत्ताधिकारी भदेसर अनिल शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण मे गोकुल लाल डांगी थानाधिकारी थाना मण्डफिया मय जाप्ता एएसआई कालुसिंह, कानि. विजेश , महेन्द्र कुमार,कालुराम, मनोज कुमार, चालक नारायण लाल द्वारा दौराने नाकाबंदी आरोपी दिनेश पिता पूनमाराम जाति विश्नोई (भादू) उम्र 29 साल निवासी सरनाउ थाना सांचौर जिला जालौर राज. के कब्जे से 5 किलो 147 ग्राम मादक पदार्थ अवैध अफीम को परिवहन करते हुये को गिरफतार कर उक्त मादक पदार्थ अवैध अफीम को ज़ब्त किया गया। मुल्जिम से अवैध अफीम की खरीद फरोख्त के सम्बंध मे अनुसंधान जारी है।
News-पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ एवं जिला विशेष शाखा की संयुक्त कार्यवाही
30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) एवं एक रॉयल इनफिल्ड मोटर साईकिल जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ 18 मार्च 2025। कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस तथा जिला विशेष शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल तथा 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) को ज़ब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक से सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों एवं वांछित अपराधियो की धरपकड़ अभियान के दौरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह एवं वृताधिकारी चितौड़गढ़ विनय चौधरी के निर्देशानुसार भवानी सिंह थानाधिकारी के निर्देशन में एसआई देवेन्द्र कुमार मय जाप्ता द्वारा दिनांक 18 मार्च 2025 को दौराने संध्याकालीन गश्त किला रोड़ अनोखा हनुमान मन्दिर वाली गली चित्तौड़गढ़ पहुँचे कि एक व्यक्ति सामने से एक रॉयल इन्फिल्ड (बुलेट) मोटर साईकिल लेकर नजर आया जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी देखकर अपनी मोटर साईकिल को पुनः मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेरा देकर पकड़ा एवं नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मोनू खान पिता अब्दुल कादर खान पठान मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी मेन रोड़ मस्जिद के पास चन्देरिया पुलिस थाना चन्देरिया जिला चित्तौड़गढ़ होना बताया। आरोपी की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके द्वारा पहनी हुई जीन्स की पेन्ट की जेब में रखी हुई पॉलिथीन की थैली में 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) मिलने पर उक्त मोनू खान के कब्जे में मिले 30 ग्राम एम.डी.ए. (मौली पाउडर) एवं उक्त एम.डी.ए. (मौली पाउडर) के परिवहन में प्रयुक्त रॉयल इनफिल्ड (बुलेट) मोटर साईकिल नम्बर आर.जे. को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त शुदा अवैध एम.डी.ए. (मौली पाउडर) के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम :- कोतवाली चित्तौड़गढ़ : - एसआई देवेन्द्र कुमार ,कानि हरफूल,राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, गजानन्द, चालक राधेश्याम
जिला विशेष शाखा :-हैडकानि मुस्ताक , प्रमोद कुमार ,कानि मुनेन्द्र
News-ज़िला कलक्टर ने बेगू एवं रावतभाटा में विभिन्न कार्यालयों व विद्यालय का औचक निरीक्षण किया
चित्तौरगढ़ - ज़िला कलक्टर आलोक रंजन सोमवार को बेगू, रावतभाटा के दौरे पर रहें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बेगू, रावतभाटा एवं पारसोली सब रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई एवं फाइलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने तंबोलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओ से संवाद किया व शिक्षा का स्तर सुधारने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रावतभाटा,बेगू, सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारी एवं विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal