चित्तौड़गढ़-2 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


चित्तौड़गढ़-2 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स 

 
chittorgarh

News-1.400 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ 2 मार्च 2024 । पुलिस थाना निकुम्भ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी बड़ीसादड़ी डॉ कृष्णा सामरिया के पर्यवेक्षण में एसएचओ निकुम्भ शैलेन्द्रसिंह (पु.नि.) द्वारा कानि. प्रकाश, खेमाराम, अरविन्द व भरत के साथ स्टेट हाइवे पर गश्त की जा रही थी।

 गश्त के दौरान निम्बाहेड़ा मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी के पास एक सदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस के वाहन को देख कर भागने लगा, जिसे पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर यथास्थिति में रहने हेतु हिदायत की। व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध पाये जाने पर उसके कब्जे शुदा बैग की तलाशी ली तो बैग में प्लास्टिक की एक पारदर्शी थैली में अफीम भरी हुयी पायी गयी। जिसको तोल किया गया तो प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरी अफीम का कुल वजन 01 किलो 400 ग्रमा हुआ। उक्त अफीम को जब्त कर आरोपी मध्यप्रदेश के किशनपुरा थाना सिंगोली जिला नीमच हाल सोमीया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर निवासी 23 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पुत्र लामचन्द सेन को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस थाना निकुम्भ पर एन डी पी एस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी से उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है।

News-नशीले पदार्थों के साथ दो आरोपी गिरफतार
96.30 ग्राम एमडी, 55.10 ग्राम स्मैक व 11.50 ग्राम टांका जब्त

चित्तौड़गढ़, 02 मार्च। जिले की चंदेरिया थाना पुलिस ने शनिवार को रोलाहेड़ा पुलिया के पास से दो लोगो के कब्जे से नशीले पदार्थ 96.30 ग्राम एमडी, 55.10 ग्राम स्मैक व 11.50 ग्राम टांका जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। नागौर जिले के निवासी दोनों आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर ले जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी व वांछित अपराधियों की गिरफतारी के अनुक्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी बुग लाल मीना, डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मराज मीना उप निरीक्षक द्वारा पुलिस जाप्ता एएसआई श्याम लाल, कानि. अर्जुन लाल, भागीरथ व हीरा के साथ शनिवार को मुखबीर की सूचना पर रोलाहेडा पुलिया के पास, नया खेडा रोड पर दो आरोपियों नागौर जिले के तवसर हिलासर का बास थाना कोतवाली नागौर निवासी 34 वर्षीय आशाराम सोलंकी पुत्र रामसुख माली व लक्ष्मीनगर बीकानेर रोड डीडवाना बाईपास थाना कोतवाली नागौर जिला नागौर निवासी 23 वर्षीय हुक्मीचन्द पुत्र बुद्धराम गुर्जर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 55.10 ग्राम स्मैक, 11.50 ग्राम स्मैक में मिलाने का टांका व 96.30 ग्राम एमडीएमए बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया। 

उक्त कार्यवाही मे चंदेरिया थाने पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags