Chittorgarh-पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार


Chittorgarh-पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Chittorgarh

News-एक ट्रेक्टर ट्रोली सहित 84.630 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार 

चित्तौड़गढ़ 25 जनवरी 2025 । जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ट्रोली बैग व कैरी बैग में अफीम डोडाचूरा भरकर ट्रेन के माध्यम से तस्करी करने से ही अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करो को दबोचा लिया। पुलिस ने मामले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 84.630 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजस्थान द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उ. नि.  के नेतृत्व में कानि. मनोज, प्रीतम, जितेन्द्र, शीशराम, सीताराम, कमल, प्रमोद व मकानि मंजू  द्वारा गश्त की जा रही थी। 

गश्त के दौरान हल्दीघाटी एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन का समय होने से ट्रेन से उतरने वाले यात्रीयों की चेकिंग के लिये पारसोली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रेलवे स्टेशन की दीवार के पास सघन बबूल के पेडो के बीच एक ट्रेक्टर मय ट्रोली के खडा नजर आया। जिसकी ट्रोली में दो युवक बैग उठाते दिखे एवं ट्रेक्टर के पास तीन युवक खडे हुए नजर आये। ट्रेक्टर के पास खडे तीन युवक पुलिस जाप्ता को देखकर सघन बबूल के पेडो की तरफ भाग गए। 

ट्रोली में बैठे दोनो व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुए ट्रेक्टर के पास खडे तीनों युवको के बारे में जानकारी ली गई तो दोनो ने अपने नाम पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतु मंडी थाने के बाबा रामदेव स्ट्रीट, जैतु मंडी निवासी 25 वर्षीय गुरप्रीत सिंह पुत्र रमेश सिंह उर्फ महेशा सिंह एवं पंजाब के फरीदकोट जिले के पीपली पुलिस थाना क्षतर निवासी 21 वर्षीय राजकुमार पुत्र बेयंत सिंह बताया तथा ट्रेक्टर के पास से भागे तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति उनका साथी होकर उसका नाम पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतु मंडी निवासी जस्सा उर्फ जसप्रीत सिंह पुत्र नामालूम बताते हुए दो व्यक्तियों के नाम पते की जानकारी नही होना बताया। पुलिस पूछताछ पर उन दोनो युवको के द्वारा ट्रोली में रखे बैगों में स्वयं के लिये अफीम डोडाचूरा भरकर रेलवे स्टेशन छोडने आना बताते हुए ट्रेक्टर ट्रोली में रखे बैगो में डोडाचूरा होना बताया। 

ट्रेक्टर ट्रोली की तलाशी ली गई तो ट्रोली के अन्दर कुल 6 बैग व एक सफेद रंग का थैला मिला। सभी की तलाशी ली गई तो अफीम डोडाचूरा भरा हुआ पाया गया। सभी 6 बैग एवं सफेद रंग के थैले में भरे अफीम डोडाचूरा का वजन किया गया तो कुल वजन 84.630 किलोग्राम हुआ। दोनो आरोपियों एवं मौके से फरार तीनों मुलजिमान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफतार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags