News-137 किलो डोडाचूरा जब्त, एक महिला सहित दो गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 28 जून। जिले की बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्कोडा कार से 137.030 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर स्कोडा कार चालक सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। बेगूं थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व विगत चार दिन के अन्दर लगातार तीसरी बड़ी कार्यवाही को अजांम दिया है।
ज़िला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व वृत्ताधिकारी बेगू अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पु.नि. के नेतृत्व मे शिवराज उप निरीक्षक , महिला कानि. शर्मिला, कानि. रमेश, धमेन्द्र, सुरेन्द्र , मनोहर, कमलेश, सुरेन्द्र मीणा, खेमाराम, भागीरथ व रतनसिह द्वारा शनिवार को रात मे करीब 04 बजे के लगभग सरहद मेनाल में नेशनल हाईवे रोड न. 27 चित्तौडगढ-कोटा पर पहूंच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई।
नाकाबन्दी के दौरान लाडपुरा की तरफ से एक संदीग्ध सफेद रंग की स्कोडा रेपिड कार तेजगति से आती हुई नजर आई। जिसके अन्दर चालक के पास वाली सीट पर एक महीला बैठी हुई नजर आई। जिसको शिवराज उ.नि. मय जाप्ता ने हाथ से रूकने का ईशारा किया। तो कार चालक ने जाप्ता पुलिस को बावर्दी देखकर नाकाबन्दी तोडकर कार को मेनाल की तरफ भगाकर ले गया। पुलिस जाप्ता द्वारा सरकारी वाहन से उक्त कार का पीछा कर हाईवे रोड से मेनाल से रावडदा जाने वाले रास्ते पर तेजगति से भगाकर ले जाकर कार को रोक कार का चालक कार की लाईटें बंद कर नीचे उतरकर भागने लगा। जिसको शिवराज उ.नि. मय जाप्ता ने घेरा देकर धर धबोचा।
स्कोडा कार की तलाशी ली गई तो स्कोडा कार मे भरे 09 कट्टो मे अधकूचला डोडाचूरा मिला। जिसका कुल वजन 137.030 किलोग्राम डोडाचूरा पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व स्कोडा कार को जब्त कर आरोपी हरियाणा के कैथल जिले के सीटी कैथल थानांतर्गत हाउस नम्बर 7 डीबी 719, गली नम्बर 6, हुड्डा वाटर टेंक के पास, वार्ड न. 16,ऋषि नगर कैथल हाल मकान न. 1550/19, आर.के. पुरम कोलोनी, अम्बाला रोड, मिलन पैलेस पीछे, कैथल निवासी 40 वर्षीय रामकेश पुत्र नोरीयाराम गौड एवं कार चालक के पास वाली सीट पर बैठी महिला 420, अरबन स्टेट, सेक्टर-7, अम्बाला सिटी, अम्बाला थाना बलदेवनगर जिला अम्बाला हरियाणा निवासी 28 वर्षीय चिक्की गुप्ता पत्नी प्रिंस गुप्ता को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
स्कोडा कार के चालक रामकेश से पूछताछ पर बताया कि परिचित महिला चिक्की जो कि अम्बाला हरियाणा की रहने वाली होकर आरोपी रामकेश का दोस्त प्रिन्स की पत्नी आरोपी चिक्की जो कि रामकेश की धर्म बहिन होकर चित्तौड़गढ किले पर घूमाने के बहाने हरियाणा से दिनांक 26.06.2025 को साथ लेकर आना और हाईवे पर स्थित होटल मे कमरा लेकर रूकना एवं दिनांक 26.06.2025 व दिनांक 27.06.2025 को चित्तौड़गढ किले पर घूमकर वापस रवाना होते समय मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर जाना ताकि महिला साथ होने पर पुलिस को किसी प्रकार की शंका नही हो और आसानी से मादक पदार्थ की बड़ी खेप का परिवहन करना बताया। आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बध मे गहनता से पूछताछ जारी है।
News-ट्रेलर चोरी कर खुर्दबुर्द करने के मामले में वांछित पांच हजार रुपये का ईनामी गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़, 28 जून। ढाई साल पुराने ट्रेलर चोरी व खुर्द बुर्द करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा को उदयपुर जिले के फतेहनगर से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी 2023 को निम्बाहेड़ा के बड़ौली रोड़ इश्क्काबाद मस्जिद के पास से नासिर खान पुत्र अहमद खान का एक अशोक लिलेण्ड ट्रेलर अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सुरज कुमार के जिम्मे किया गया।
अनुसंधान के दौरान आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज एंव मुखबीरान के माध्यम से ज्ञात आया कि उक्त ट्रेलर को एमपी के नीमच जिले के जावद थानांतर्गत गुरूतलाई मोरवन निवासियांन धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा बन्जारा एंव राजमल बन्जारा पुत्र दुर्गा लाल बन्जारा द्वारा रात्री के समय मे चोरी करके ले जाना पाया गया।
एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन एंव थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन मे अनुसंधान अधिकारी एएसआई सुरज कुमार व जाब्ता कानि. रणजीत, राकेश व विरेन्द्र द्वारा पिछले ढाई साल मे आरोपियों के सकुनत पर तलाश की गई, जहॉ से मालुमात चली की आरोपियों द्वारा अपनी जमीन-जायदाद मकान बेच कर चले जाना ज्ञात आने पर आसुचना संकलन के माध्यम एंव मुखबीर के माध्यम से आरोपियों के संदिग्ध ठिकानो पर और गुजरात, तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र मे भी कई कई जगह पर तलाश की गई।
23 जून को पुलिस को सुचना मिली की आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा अपना नाम पता बदल कर आकोला, फतेहनगर के आस पास कही रह रहा है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आसुचना संकलन कर वांछित आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र बन्जारा पुत्र दुर्गालाल बन्जारा उम्र 36 साल निवासी गुरू तलाई मोरवन पुलिस थाना जावद जिला नीमच मध्यप्रदेश को डिटेन कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी वर्तमान मे पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा है। 07 दिन का पीसी प्राप्त किया गया।
आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने गॉव से दुर अपना नाम पता जाति बदल कर रह रहा था, अभियुक्त द्वारा अपने पास आधार कार्ड मे किसी अन्य व्यक्ति का रखता था। किसी प्रकार का मौबाईल नही रखता था। आरोपी ने केरल तमिलनाडु में फरारी काटी थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal