हत्या के मामले में 05 साल से फरार टॉप टेन एवं ईनामी अपराधी गिरफ्तार

हत्या के मामले में 05 साल से फरार टॉप टेन एवं ईनामी अपराधी गिरफ्तार

 
crime

चित्तोडगढ़ ज़िले के बेगूं थाना पुलिस ने चुन्नीलाल सनाढ्य की हत्या कांड में पिछले 5 सालों से वांछित चल रहे इनामी आरोपी कों शनिवार 6 मई 2023 कों गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी चुन्नीलाल सनाढ्य की हत्या कर शव मेनाल के पास बोलेरो में डाल दिया था जिसके बाद से इस मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मगनीराम पुत्र पेमा मोग्या निवासी छिपा खेड़ा के रूप में हुई हैं।

गिरफ्तार आरोपी थाना का टॉप टेन वांछित अपराधी होकर दो हजार रुपये का ईनामी अपराधी था। आरोपी को बेगूं पुलिस ने तेलंगाना से  गिरफ्तार किया हैं। मामले में पुलिस ने पूर्व में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जो न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक चितोड़गढ़ राजन दुष्यंत ने बताया कि पत्थर खदान मालिक मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा निवासी चुन्नीलाल पुत्र लक्ष्मीनारायण सनाढ्य की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर 20 सितंबर 2018 को जोगणिया माता से मेनाल जाने वाले रास्ते पर  बोलेरो में पीछे की सीट पर हाथ पैर बंधे हुए, गले मे कपड़े से फांसी लगी व खून सनी लाश मिलने पर बेगूं थाने पर हत्या के दर्ज प्रकरण का खुलासा करते हुए अनुसंधान के दौराने बेगू पुलिस ने आरोपियों प्रतापगढ़ जिले के सुकड (हुक्कड) थाना छोटीसादडी निवासी नक्षत्रमल उर्फ नख्तर पुत्र नन्दा मोग्या व छीपाखेडा थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ निवासी कालु लाल पुत्र उदा मोग्या को गिरफ्तार कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया था।

घटना के बाद से ही वांछित आरोपी छिपाखेड़ा थाना मंगलवाड़ निवासी मगनीराम पुत्र पेमा मोग्या अपनी सकुनत से फरार होकर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये भागता फिर रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता ली जाकर हैड कानि.गुलाब चन्द्र, कानि. राधेष्याम, अमरचन्द्र आदि टीम का गठन किया जाकर तलाश के लिये तेलगांना भेजा गया जहां वांछित आरोपी मगनीराम लक्ष्मारेड्डी कॉलोनी थाना हेतनगर जिला रंगारड्डी तेलगांना मे मुर्तियॉ बनाने का कार्य करता पाया गया। जिसको डिटेन कर बेगूं लाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम के सदस्यगण

थानाधिकारी बेंगू भगवान लाल पु.नि., हैडकानी. महेन्द्र सिंह, गुलाब चन्द, कानि. राधेष्याम, अमरचन्द, हैडकानी. राजकुमार साईबर सेल, कानि. प्रवीण साईबर सैल चितौडगढ।07:30 PM

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal