चित्तौड़गढ़ 9 अक्टूबर 2025। ज़िले की ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच बंशी लाल रेगर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत मांगने का प्रकरण दर्ज किया है।
ACB की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में चित्तौड़गढ़ एसीबी टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई।
मामले में परिवादी ने 13 अगस्त 2025 को ACB चित्तौड़गढ़ में शिकायत दी थी कि ग्राम पंचायत राशमी के सरपंच बंशी लाल रेगर ने उनके मकान और दादाजी के कब्जे में रहे भूखंड का पट्टा बनाने के बदले 6 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। सत्यापन के दौरान यह सामने आया कि सरपंच ने 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगते हुए पहली किश्त के तौर पर 1.5 लाख रुपये लेने पर सहमति जताई।
इस पर 15 अगस्त 2025 को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई गई। परिवादी को सरपंच के राशमी स्थित मकान पर 1.5 लाख रुपये देने भेजा गया। लेकिन कार्रवाई की भनक लगने के कारण सरपंच बंशी लाल रेगर अपने परिवार सहित घर पर ताला लगाकर गायब हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ कर दिया।
एसीबी ने इस संबंध में सरपंच के विरुद्ध मुकदमा नंबर 258/2025 दर्ज किया है। प्रकरण की आगे की जांच एसीबी प्रतापगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परमार को सौंपी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal