चित्तौड़गढ़-चोरी गए जेवरात, नगदी व अन्य सामग्री बरामद-दो गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़-चोरी गए जेवरात, नगदी व अन्य सामग्री बरामद-दो गिरफ्तार

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
chittorgarh

News-चोरी गए सोने चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य सामग्री बरामद-दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा के आदर्श कॉलोनी के एक मकान से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात, नगदी 126086/- रूपये एंव हिसाब डायरी व रबर मोहर बरामद कर दो आरोपियों कुणाल बैरवा एंव दीपक लखारा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कस्बा निम्बाहेड़ा की आदर्श कॉलोनी निवासी अंकित वडारा पुत्र राजमल जैन का परिवार शादी में उदयपुर गया हुआ था। पीछे से अज्ञात बदमाशों ने मकान के दरवाजे को तोड़कर घर के अन्दर प्रवेश कर कमरो मे रखे किमती सोने चांदी के जेवरात, नगद राशी कुल 1,26,086 रूपये, फर्म की रबर मोहर तथा हिसाब डायरी उक्त सामान कोई अज्ञात चोर रात्री के समय मे घर में घुसकर ताले तोड़कर चोरी करके ले गये। जिस पर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि.  द्वारा अनुसंधान अधिकारी देवेन्द्र सिंह स.उ.नि. मय जाब्ता हैडकानि. हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल राजूसिंह, गिर्राज, अमित कुमार, रामचन्द्र रामकेश की टीम गठित की गई।जिन्होने मामले में चोरी गए माल व मुल्जिमान की तलाश की। 

कस्बा निम्बाहेडा मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरो के नियन्त्रण कक्ष कस्बा पुलिस चौकी निम्बाहेडा पर फुटेज देखे गये तो घटना मे चोरी हुआ उक्त माल दो जवान उम्र के व्यक्ति ले जाते हुए नजर आये। उक्त हुलिये के व्यक्तियो की तलाश व आसूचना संकलन से मामले का माल सोने चांदी के जेवरात, नगद रूपये, रबर मोहर व हिसाब डायरी को आरोपी निम्बाहेड़ा कस्बे के कुणाल बैरवा पुत्र श्याम लाल बैरवा व दीपक लखारा पुत्र मनोहर लखारा के कब्जे में मिला। जिस पर सोने चांदी के जेवरात, नगद रूपये, रबर मोहर व हिसाब डायरी को कब्जे पुलिस लेकर जब्त किया गया। आरोपी कुणाल बैरवा व दीपक लखारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से थाना सर्कल से चोरी हुए दीगर प्रकरणो के माल मशुरूका के सम्बन्ध मे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal