Chittorgarh- 12 लाख के स्वर्ण आभूषण व 1 लाख की नकबजनी का खुलासा


Chittorgarh- 12 लाख के स्वर्ण आभूषण व 1 लाख की नकबजनी का खुलासा

चित्तौड़गढ़ ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
arrest

News-12 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात व एक लाख रुपये नगदी की नकबजनी का खुलासा

चित्तौड़गढ़ 8 मार्च 2025। निम्बाहेड़ा कस्बे के ईशाकाबाद में एक मकान से करीब 12 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात व एक लाख रुपये नगदी की नकबजनी का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। 

पुलिस अधीक्षक सुधीर जी जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा के गरीब नवाज कॉलोनी ईशाकाबाद निवासी नय्युम खान पिता हबीब खान पठान ने 03 मार्च को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मकान में स्थित अलमारी में उसने लगभग 3 माह पूर्व सोने चांदी के आभुषण जिसमे 2.5 तौला सोने का नेकलेस, आधा तौला ऐरिन, दो मंगल सूत्र, तीन अंगुठीयां, एक नथ, एक छोटे ऐरिन की जोड़ तथा एक लाख रूपये नकद रखे थे जो उसने लगभग तीन माह बाद जरूरत होने पर अलमारी में स्थित लोकर को खोला तो वो उसमे नही थे। उक्त जेवरात और रूपये को अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले जाने के मामले में अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया। 

उक्त नकबजनी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी के माल की बरामदगी हेतु एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन एवं थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, थाने के कानि देवेन्द्र व ज्ञानप्रकाश द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। 

घटनास्थल निरीक्षण के दौरान प्रार्थी के मकान में चोरी होना पाया जाने से आस-पास के कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। सीसीटीवी फुटेज मे बार-बार प्रार्थी के मकान में चिकारड़ा थाना मण्डफिया हाल ईशाकाबाद निम्बाहेड़ा निवासी अरमान खान उर्फ सेकु पुत्र जहांगीर खान का आना जाना पाया गया। जिस पर शंका के आधार पर अरमान खान उर्फ सेकु को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो मामले मे चोरी हुये सोने के जेवरात चुराना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफतार कर अनुसंधान किया गया तथा चोरी किये जेवरात की बरामदगी के संबंध में  अनुसंधान किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub