भीलवाड़ा,25.10.23- पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम की सूचना पर बुधवार को भीलवाड़ा जिले के भीमगंज थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई ।
भीमगंज थाना पुलिस व खाद्य विभाग (Food Safety Department) की टीम ने थाना क्षेत्र के तिलक नगर स्थित एसआर ट्रेडिंग कंपनी (SR Trading Company) में छापा मार 700 लीटर सोयाबीन और सरसों का तेल एवं अन्य सामग्री बरामद कर दो फैक्ट्री संचालकों को डिटेन किया है। आरोपी प्रचलित कंपनियां के मिलते-जुलते नाम से खाद्य तेल बोतल एवं टिन में पैकिंग कर सप्लाई किया करते हैं |
ADG CRIME Dinesh MN ने बताया कि क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह को सूचना मिली थी कि भीमगंज थाना क्षेत्र में संचालित फैक्ट्री में खराब गुणवत्ता वाले खाद्य तेल प्रचलित कंपनियों (Renowned Companies) के नाम से पैकिंग कर बेचा जा रहा है।
सूचना पर Additional SP आशा राम चौधरी व Inspector राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश, विजय सिंह व गोपाल धाबाई की टीम द्वारा फैक्ट्री पर नजर रख सूचना की पुष्टि की गई।
ADG MN ने बताया कि पुष्टि के बाद बुधवार को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से फैक्ट्री पर छापा मारा। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। जहां से टीम ने 700 लीटर सोयाबीन व सरसों का तेल टिन, बोतलों व ड्रम से बरामद किया।
इस कार्रवाई में 15 कंपनियों के रैपर व पैकिंग सामग्री, खाली बोतल, पॉम ऑयल, शीशियां, पैकिंग करने की मशीन इत्यादि जप्त की गई। मौके से पुलिस ने आरोपी हितेश काबरा पुत्र सीताराम निवासी तिलक नगर थाना भीमगंज और शैलेंद्र कुमार उर्फ शेरू काबरा पुत्र कैलाश चंद्र निवासी थाना कोतवाली भीलवाड़ा को पकड़ा है।
आरोपी 15 प्रचलित कम्पनी के मिलते जुलते नामो से पैकिंग कर बाजार में सप्लाई कर रहे थे। इसके साथ ही बिना लाइसेंस व ट्रेड मार्क के भी अशिक्षित वर्ग को खाद्य तेल विक्रय कर रहे थे।
हिस्ट्रीशीटर है फर्म का मालिक
फर्म का मालिक शैलेन्द्र कुमार उर्फ शेरू काबरा थाना भीमगंज का हिस्ट्रीशीटर है। अपने चचेरे भाई हितेश काबरा के साथ मिल हितेश के मकान के पड़ोस में गोदाम किराये लेकर लंबे समय से फैक्ट्री संचालन कर रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) द्वारा सैंपल लेकर जांच की जा रही है। ADG ने बताया कि इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका रही।
हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल रमेश टीम के सदस्य है। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग और भीमगंज थाना पुलिस का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal