शहर के भू कारोबारियों ने दर्ज करवाई शिकायतें


शहर के भू कारोबारियों ने दर्ज करवाई शिकायतें 

पुलिस कर रही मामले की जांच 

 
land mafiya

उदयपुर 8 अक्टूबर 2023 ।  शहर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की शहर के सुखेर थाने में दर्ज हुई एक FIR में शहर तीन दिग्गज भू कारोबारियों के नाम शामिल किये गए हैं।  

दरससल FIR दर्ज करवाने वाले परिवादी गोविंद अग्रवाल भी भू व्यपार से ताल्लुक रखते है, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में शहर के नामी भू व्यापारी, तो शांतिलाल मेहता और शांतिलाल मारू पर आरोप लगाए हैं।  गौरतलब हैं की यह मामला शहर के रूपनगर, भुवाणा स्थित डीपीएस स्कूल के पास आने वाले दो बड़े भूखंड से जुड़ा है, जिनकी कीमत करीब 100 करोड़ रूपए बताई जा रही है।

उदयपुर के सुखेर थाने में डीपीएस स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने शहर के बड़े भू कारोबारी शांतिलाल मेहता सहित इनकी पत्नी अनु मेहता, दो पुत्र श्रेयांश और सिद्धार्थ मेहता, शहर के दूसरे बड़े भू-कारोबारी शांतिलाल मारू, इनके पुत्र चिराग मारू सहित दिनेश चन्द्र शर्मा, इनकी पत्नी सुधा शर्मा और भाई महेश शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज करवाया है। 

यह एफआईआर 5 अक्टूबर को दर्ज करवाई गई थी, तो वहीँ  इससे 5 दिन पहले 30 सितंबर को महेश चन्द्र शर्मा ने गोविंद अग्रवाल के खिलाफ भी सुखेर थाने में भूखंड पर कब्जा करने की नियत से तोड़-फोड़ करने की एफआईआर दर्ज करवायी थी। थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी गयी है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेकिन ऐसा पहली बार है की शहर के किसी भी थाने में दर्ज होने वाली FIR में शहर के तीन नामी भू व्यपारियों का नाम एक साथ आया है।  

अपनी FIR  में महेन्द्र चन्द्र शर्मा ने बताया था कि रूपनगर, भुवाणा में उसके कब्जे के खसरा संख्या 3754, 3797, 3799, 3807, 3810, 3813, 4161, 4163, 4173 पार्ट भूमि पर बनी आवासीय योजना में स्थित 1 लाख 33 हजार वर्ग फीट भूमि पर गोविंद अग्रवाल 20-25 भूमाफियाओं के साथ आए और बाउंड्री वॉल तोड़कर भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसको लेकर सुखेर थाने में ही 5 अक्टूबर को गोविंद अग्रवाल ने पूरे मामले की विस्तृत FIR  दर्ज करवाई। जिसमें खसरा संख्या 4161, 4162, 4163 कुल क्षेत्रफल 70274 वर्ग फीट भूखंडों पर अपना कब्जा बताया और आरोप लगाया कि शांतिलाल मेहता सहित नामजद अन्य आरोपियों ने यूआईटी के अधिकारियों से मिलीभगत कर उनके भूखंड के फर्जी दस्तावेज बनवाकर फर्जी पट्टों का आवंटन करवाया है।

बता दें की शहर में पिछले कुछ दिनों से भू कारोबारियों के ठिकानो पर आयकर विभाग की रेड चल रही है जिसमे कुछ बड़े भू कारोबारियों के नाम सामने आये थे ऐसे में इन तीन नामी कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अब ये चर्चाओं में हैं। हालाँकि पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal