सरकारी स्कुल के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा


सरकारी स्कुल के छात्रों के बीच हुआ झगड़ा 

दो छात्रों ने एक की कर दी पिटाई 

 
fight at resort in ambamata at udaipur new year eve

उदयपुर, 3 फ़रवरी 2025-  शहर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। छात्र ने लोहे के किसी तीखे हथियार से वार ​किया। जिससे दूसरे छात्र के पैर में चोट लगी। छात्र खुद का बचाव करते हुए स्कूल के बाहर दौड़ा। माहौल गर्माता देख प्रिंसिपल सहित पूरा स्टाफ दौड़कर मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। इतने में मारने वाले छात्र भाग गए। प्रिंसिपल ने तुरंत इसकी सूचना सूरजपोल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस स्कूल पहुंची और घायल छात्र का मेडिकल कराया।

घुटने के नीचे लगी चोट

थाने के एसआई वीरम सिंह ने बताया​ कि 12वीं कक्षा के छात्र घायल हुआ है जिसके घुटने के नीचे चोट लगी है। छात्र से हमलावर छात्रों के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि मारने वाला छात्र स्कूल में दूसरे सेक्शन में पढ़ता है वह उसे चेहरे से पहचानता है लेकिन नाम नहीं जानता।

स्कूल में बोर्ड एग्जाम से पहले टेस्ट चल रहे थे। इसी दौरान छात्रों में झगड़ा हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्र 12वीं कक्षा F सेक्शन और मारने वाला छात्र G सेक्शन का है। टेस्ट के बीच हमलावर छात्र किसी अन्य छात्र से झगड़ रहा था। तभी पीड़ित छात्र ने उन दोनों को बोला कि क्यों आपस में झगड़ रहे हो। इतने में उनमें से एक छात्र को गुस्सा आ गया और वह पीड़ित को मारने के लिए दौड़ा, खुद को बचाव करने के लिए भागा, ऐसे में छात्र ने लोहे के पैने हथियार से उसके पैर में मार दी। जिससे वह घायल हो गया। हमलावर छात्र फरार हो गया।

​हमलावर छात्र के पास लोहे का कैसा हथियार था और वह उसे कहां से लेकर आया। इस बारे में न तो पुलिस और न ही स्कूल ​प्रिंसिपल स्पष्ट रूप से कोई जबाव दे रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब स्कूल में छात्रों का झगड़ा हुआ है। सालभर पहले स्कूल वार्षिकोत्सव के दौरान पटाखे फोड़ रहे छात्रों को जब प्रिंसिपल ने टोका तो उनमें से एक छात्र ने प्रिंसिपल को धक्का दे दिया था। जिससे प्रिंसिपल गिर गए और चश्मा टूट गया था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal