बड़ी तालाब में कपल ने लगाईं छलांग


बड़ी तालाब में कपल ने लगाईं छलांग

1 घंटे के अथक प्रयास से दोनों के शव पानी से बाहर निकाले 
 
badi lake

उदयपुर 13 नवंबर 2022 । बड़ी तालाब में आज एक युगल ने बड़ी तालाब में छलांग लगा दी। दोनों के शव करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी झील से बाहर निकाल  लिए गए है।  

दोनों अपनी गाड़ियां लेकर बड़ी तलाब पहुंचे और घरवालों को सूचना दी कि हमें ढूंढने की कोशिश मत करना उनके चप्पल एवं गाड़ियां मौके पर मिली जिसकी सूचना पर नाई थाना ने नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक पर्वतीय चुंडावत को दी चुंडावत के आदेश पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। 

करीब 1 घंटे के अथक प्रयास कर नागरिक सुरक्षा विभाग एवं छोटू भाई हेला की टीम ने अथक प्रयास कर निकाल दिया टीम में बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया डीप डाइव सचिन कंडारा बने सिंह गुर्जर कृष्ण दत्त पवार विपुल चौधरी एवं नगर निगम टीम के गोताखोर छोटू भाई हेला एवं गोताखोर जुम्मे खान, हुसैन खान, निजाम खान और रमजान खान ने बाहर निकाला। 

प्रपात जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान साहिल पुत्र सलीम और नसरीन निवासी 80 फिट रोड सज्जननगर के रूप में की गई है। बताया जाता है की दोनों की लव मैरिज हुई थी। एक साल साथ रहने के बाद तलाक हो गई थी लेकिन अब फिर से वह साथ रहना चाहते थे।  फिलहाल इस बात का पता नहीं चला कि दोनों ने छलांग क्यों लगाईं।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal