उदयपुर में क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड़


उदयपुर में क्रिकेट सट्टेबाजी का भंडाफोड़ 

पुलिस ने 7 बुकियों को किया गिरफ्तार 

 
Cricket Betting busted

उदयपुर, 31 जनवरी 2025: उदयपुर में India v/s England T20 Cricket Match पर सट्टा लगाने वाले Inter-State Gang का भंडाफोड़ हुआ है। सुखेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 7 बुकी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से 5 Laptops, 30 Mobile Phones  और 76 लाख रुपये से अधिक का हिसाब-किताब जब्त किया गया।  

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई  

ज़िले में अवैध Gambling and Betting की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सट्टेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पश्चिम के पुलिस उप अधीक्षक कैलाश चंद्र खटीक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।

31 जनवरी को डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह को सूचना मिली कि नवरत्न कॉम्पलेस मे मध्य प्रदेश के कुछ लोग Betting में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण और डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह के नेतृत्व में टीम ने फ्लैट पर छापा मारा।


 ऐसे चल रहा था सट्टेबाजी का खेल  

Police Raid के दौरान फ्लैट में 7 लोग Cricekt Betting में लिप्त पाए गए ये लोग मोबाइल के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर मैच के ओवर और रन पर सट्टा लगवा रहे थे। आरोपियों ने Laptop and Computer में सट्टे का पूरा हिसाब रखा हुआ था।  

 
जब्त सामान और कानूनी कार्रवाई  

पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 Laptops, 30 Mobile Phones, Betting का हिसाब-किताब (76 लाख रुपये से अधिक)   अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और पर्चियां जब्त की हैं।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी नीमच और निंबाहेड़ा (मध्यप्रदेश) के कुख्यात सट्टेबाज हैं, जो उदयपुर में किराए पर फ्लैट लेकर सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे। इनके खिलाफ धारा 318(4), 61(2) बीएनएस, 66डी आईटी एक्ट और 3/4 राजस्थान जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal