हार्डकोर अपराधी अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार


हार्डकोर अपराधी अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार  

हिस्ट्री शीटर मुज्जफर उर्फ़ गोगा को एक अवैध पिस्टल और 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
 
GOGA ARRESTED

उदयपुर-अम्बामाता थाना पुलिस ने शहर के हिस्ट्री शीटर मुज्जफर उर्फ़ गोगा को एक अवैध पिस्टल और 3 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ ज़िले  के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी, फिरौती, लूट अदि के कुल 42 मामले दर्ज है।  

अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बतया की गिरफ़्तारी के बाद की गई पूछताछ में गोगा ने पुलिस को इस अवैध पिस्टल और कारतूस को अपने पास शहर के आजम गैंग से खतरा होने और अन्य लोगों से भी रंजिश होने के चलते भीलवाड़ा से खरीदना बताया है। 

गिरफ्तार आरपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उस से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal