नीमच से छुट्टी पर निकला CRPF जवान लापता

राजसमंद के भीम में परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
 
 | 

राजसमंद 21 जनवरी 2026। मध्य प्रदेश के नीमच से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां CRPF में तैनात एक जवान छुट्टी पर घर के लिए निकला, लेकिन आज तक अपने गांव नहीं पहुंच पाया। राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम कस्बे के कुम्हार मोहल्ला निवासी CRPF कांस्टेबल नंदकिशोर प्रजापत पिछले कई दिनों से लापता हैं। उनके लापता होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर प्रजापत मध्य प्रदेश के नीमच स्थित CRPF कैंप में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। वे 27 दिसंबर 2025 को 50 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव भीम आने वाले थे, लेकिन रहस्यमयी हालात में वे घर नहीं पहुंचे। परिजनों के मुताबिक, 26 दिसंबर 2025 को नंदकिशोर की आखिरी बार उनके मोबाइल नंबर 9407709906 पर बात हुई थी, इसके बाद से मोबाइल लगातार बंद आ रहा है।

परिजनों को CRPF कैंप नीमच से यह सूचना मिली कि नंदकिशोर का सारा सामान और मोबाइल कैंप में ही पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुत्र पंकज प्रजापत अपने चचेरे भाई पवन कुमार के साथ नीमच पहुंचे और CRPF कार्यालय में जानकारी ली। वहां उन्हें बताया गया कि नंदकिशोर 50 दिन की छुट्टी पर गए हैं।

लापता जवान का हुलिया इस प्रकार बताया गया है—
कद लगभग 5 फीट 3 इंच,
बदन एकहरा,
जाते समय पीटी ड्रेस पहने हुए थे।
पुत्र पंकज प्रजापत ने नीमच पुलिस थाने में पिता नंदकिशोर प्रजापत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

“हम नीमच CRPF कैंप गए थे। वहां सिर्फ एक गेट का CCTV दिखाया गया। अधिकारियों ने कहा कि 50 दिन की छुट्टी पर गए हैं, जब नहीं लौटेंगे तब कार्रवाई करेंगे। लेकिन हमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।” -भाई महेंद्र प्रजापत

इधर भीम में घर के हालात बेहद गंभीर हैं। 70 वर्षीय बुजुर्ग मां हंजा देवी, पत्नी गंगा देवी, पुत्र पंकज, राहुल और भाई महेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार रोजाना नीमच पुलिस से संपर्क कर रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग सामने नहीं आया है।

#CRPF #MissingJawaan #NeemuchNews #RajsamandNews #BhimNews #RajasthanNews #MPNews #CRPFConstable #SecurityForces #UdaipurDivision #RajasthanPolice 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal