डबोक पुलिस ने 57,237 लीटर अवैध पेट्रोलियम किया जब्त


डबोक पुलिस ने 57,237 लीटर अवैध पेट्रोलियम किया जब्त 

आईपीएस अशीमा वसवानी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
 
Udaipur Dabok Police Seize 57,000 Liters of Illegal Petroleum | Operation Led by IPS Ashima Vaswani”

उदयपुर ज़िले में डबोक थाना पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम पदार्थों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए तीन दिनों में तीन अलग-अलग स्थानों से कुल 57,237.2 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया।

कार्रवाई में तीन पेट्रोल पंप मशीनें, तीन भूमिगत टैंक, एक अन्य टैंक और चार वाहन भी बरामद किए गए, जबकि एक आरोपी गिरफ्तार और दो आरोपी फरार हो गए। इस अभियान का नेतृत्व मावली डिप्टी एसपी व सहायक पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) आशिमा वासवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह ने किया। पहली कार्रवाई सालेरा कला गांव के भूमिका कृषि फार्म में की गई, जहां से 6644.7 लीटर अवैध पेट्रोल बरामद हुआ।

दूसरी कार्रवाई डबोक-मावली हाईवे पर गोपाल ढाबा के पास की गई, जहां 13,256.5 लीटर अवैध पेट्रोल मिला और आरोपी प्रेम सिंह गिरफ्तार हुआ। तीसरी कार्रवाई मावली स्टेट हाईवे टोल नाका के पास राजश्री होटल के पीछे की गई, जहां एक ट्रक और भूमिगत टैंक से 37,336 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया। इस मामले में आरोपी केसर सिंह फरार है।

इस पूरी कार्रवाई पर आईपीएस आशिमा वासवानी, एडीएसपी मावली ने कहा, “पेट्रोलियम पदार्थों की अवैध बिक्री न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। हमारी टीम ने सख्त कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध पेट्रोल जब्त किया है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी है और किसी भी हाल में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags