उदयपुर 20 अगस्त 2024 । शहर के प्रतापनगर थाना सर्किल के बेडवास इलाके में आशापुरा माता मंदिर की तलहटी में एक 19 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिलने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की बताया जा रही है जब इलाके से गुजर रहे कुछ लोगों ने युवक धनपाल सिंह देवड़ा की लाश को पेड़ की एक टहनी से लटकी हुई देखी। आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी साथ ही प्रताप नगर थाना पुलिस को भी सूचित किया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रताप नगर थानाधिकारी भरत योगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे कुछ ही देर में डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।
थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस को सुबह 9 बजे के आसपास घटना की जानकारी लोगों द्वारा मिली थी जिस पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि मृतक धनपाल की लाश पेड़ से इस तरीके से लटकी हुई थी कि उसके दोनों घुटने जमीन पर लगे हुए थे।
मृतक धनपाल की लाश को पेड़ से उतार कर उदयपुर के एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारी मिलते ही उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी मोर्चरी पहुंच गए।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की साथ ही उन्होंने शंका जाहिर की कि मृतक का शव जिस हालत में पाया गया है उसको देखते हुए लग रहा है कि यह आत्महत्या तो नहीं हो सकती बल्कि हत्या करके उसे वहां पर लटकाया गया है, इस मामले को लेकर फूल सिंह मीणा ने थानाधिकारी भारत योगी से इस मामले की गहनता से जांच करने और मृतक धनपाल की मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता लगाकर आरोपी की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी मेडिकल बोर्ड के जरिए कराया जा रहा है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि वह सोमवार रात करीब 11 बजे मोबाइल फोन पर किसी से बात होने के बाद घर से निकला था लेकिन रात भर घर नहीं लौटा और अचानक से मंगलवार सुबह उसका शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला।
थानाधिकारी भरत योगी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी जांच गहनता से की जा रही है साथ ही शव का पोस्टमार्टम भी मेडिकल बोर्ड के जरिए कराया जा रहा है ताकि मृत्यु के स्पष्ट कारण सामने आ सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal