geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर के एडवोकेट का कई दिन बाद सड़ी-गली हालत में मिला शव

12 से 15 दिन पहले फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी

 | 

उदयपुर 1 नवंबर 2025। शहर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां  एक एडवोकेट ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

बताया जा रहा है कि एडवोकेट ने करीब 12 से 15 दिन पहले फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। जब कमरे से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़ने पर अंदर उनका शव सड़ी-गली हालत में मिला, जिस पर कीड़े भी पड़ चुके थे।

जानकारी के अनुसार मृतक वकालत कर रहे थे। बताया गया कि उनकी पत्नी, जो शहर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थीं, कुछ महीने पहले ही घर से चली गई थीं।

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।