उदयपुर 26 अगस्त 2021। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के खंडहर पड़े स्वीमिंग पूल में आज गुरुवार को एक युवक की लाश मिली है। प्रतापनगर थाना पुलिस टीम के साथ एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का मुआयना किया है।
प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना अल सुबह घटी या या देर रात यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हाल-फिलहाल मामले में ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गर्दन पर शराब की बोतल से या किसी नुकीली चीज़ से या धारदार हथियार से हमला किया गया है। वहीँ मौके पर काफी खून भी पसरा हुआ मिला है। पुलिस का मानना है कि मृतक ने संघर्ष में खुद को बचाने की कोशिश की होगी मगर वह बच नहीं सका।
पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 11 बजे वहां से गुजरते हुए उन्हें व्यक्ति की लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि व्यक्ति आसपास काम करने वाला मजदूर हो सकता है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal