डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाने के लिए 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था


डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलाने के लिए 7 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था

ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में अभ्यर्थी संजय पारगी और दलाल टीचर बंशीलाल अहारी से पूछताछ में कई खुलासे

 
dummy candidate

उदयपुर 24 अक्टूबर 2023।  फरवरी 2022 में हुई ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में अभ्यर्थी संजय पारगी और दलाल टीचर बंशीलाल अहारी से पूछताछ में कई खुलासे हैं। आरोपियों ने इस गिरोह में कुछ और साथियों के भी नाम बताएं हैं जिनकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने टीचर बंशीलाल से 2 और संजय से 1 मोबाइल भी जब्त किया है। जिनमें ये पता लगेगा कि इस गिरोह में और कौन शामिल हैं और कितनों को डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा दिलवाई गई है। साथ ही पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की बैंक डिटेल की भी जानकारी ली है जिनकी जांच होगी। 3 दिन की रिमांड के दौरान पुलिस मौका तस्दीक के लिए दोनों आरोपियों को जयपुर लेकर गई थी। जिसमें पता लगा कि दोनों आरोपी जयपुर स्थित गुर्जर की थड़ी क्षेत्र में सुरेश विश्नोई से मिले थे।

यहीं पर डमी कैंडिडेट से उदयपुर में परीक्षा दिलाने के लिए 7 लाख रुपए में सौदा हुआ था। फिर धरियावद में बंशीलाल के घर से 2 मोबाइल मय सिम और संजय के झाड़ोल स्थित मकान से एक मोबाइल सिम जब्त किया। सोमवार को दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।

26 फरवरी 2022 को उदयपुर में पकड़ा था डमी अभ्यर्थी

26 फरवरी 2022 को हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित महावीर जैन विद्यालय संस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा चल रही थी। जहां संजय की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में जालौर निवासी किशनाराम पुत्र हरिराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था।

इसी मामले में 10 अक्टूबर को पुलिस ने मूल की जगह डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलाने वाले धरियावद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के टीचर बंशीलाल अहारी और संजय पारगी को गिरफ्तार किया था। आरोपी मूल कैंडिडेट चुनता था और लाखों रुपए वसूल करता। फिर मूल कैडिडेट जगह परीक्षा देने के लिए सुरेश विश्नोई से डमी कैंडिडेट तैयार कर मंगवाता था।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal