एयरगन साफ़ करते समय सर में छर्रा लगने से मौत


एयरगन साफ़ करते समय सर में छर्रा लगने से मौत

घटना रविवार को हुई थी एमबी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत 

 
death

उदयपुर 11 मार्च 2025। घंटाघर थाना इलाके के जगदीश चौक रोड पर रहने वाले 55 वर्षीय अरविन्द पालीवाल (जोशी) रविवार रात अपनी एयर गन साफ कर रहे थे, इसी दौरान ट्रिगर दबने से गोली( छर्रा) उनके सर मे जा लगा। इस पर परिजन उन्हे एम बी हॉस्पिटल ले गये जंहा इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मोत् हो गई।

थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया की रविवार शाम अरविन्द घर पर भारत-न्यूज़ीलैंड का फाइनल मैच देख रहे थे, इसी दौरान वह उनकी एयर गन साफ करने लगे साफ करते करते एयर गन का ट्रिगर दब गया जिससे गोली समाने दीवार से टकरा कर उनके सर मे जा लगी उनकी पत्नी ने जब तेज अवाज सुनी और उपर जा कर देखा तो अरविन्द फर्श पर पड़े हुए थे और पास में उनकी एयरगन पड़ी थीं। उनकी पत्नी ने आवाज़ लगाकर तुरंत अन्य परिजनो को बुलाया और उन्हे एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जंहा आज मंगलवार को दौराने इलाज उनकी मौत हो गई। 

वही थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags