नाबालिग को भगा ले जाने वाले नामजद आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग

नाबालिग को भगा ले जाने वाले नामजद आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग

पीड़िता के नाना ने आईजी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा बताई

 
kidnaping

उदयपुर 22 फ़रवरी 2024। सरकारें आम व्यक्ति को न्याय दिलाने के कितने भी दावें और वादें कर लें हकीकत कुछ और ही है। गुरूवार को निकुंभ से आए एक परिवादी ने उदयपुर में आईजी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी व्यथा बताई। 

65 वर्षीय वृद्ध ने अपनी पीड़ा बताते हुए परिवाद सौंपा, जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग पौत्री को नामजद आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए है। नाबालिग के नाना ने बेटी के साथ अनहोनी होने का भी अंदेशा जताया। परिवादी ने अपने परिजनों के साथ आईजी को परिवाद सौंपकर आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने और नाबालिग को बरामद कर सुपुर्द करने की मांग की। 

परिवाद ने यह भी बताया कि उसकी दोहिती को आरोपी फरार कर ले गए तब से उसकी बेटी और नाबालिग की माॅ की सदमे के कारण मौत हो गई। बावजूद इसके पुलिस इस मामले को हल्के रूप में रही हैं। परिवादी ने बताया कि पुलिस के ढुलमुल रवैये से उसकी बेटी खतरे में है जबकि पुलिस को अपना काम तत्वरित गति से करते हुए आमजन को न्याय दिलाने में अहम योगदान निभाना चाहिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal