मंदिरो में आगजनी करने वाला दिनेश उर्फ़ आकाश गिरफ्तार


मंदिरो में आगजनी करने वाला दिनेश उर्फ़ आकाश गिरफ्तार

दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई ने भगवान से खफा होकर घटना को अंजाम दिया

 
dinesh

नशे का आदि मुल्जिम दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई घर पर भी कई बार कपडे जूते जला चूका है।

उदयपुर 19 अगस्त 2021। उदयपुर में आज सूरजपोल स्थित प्रकाश वॉच वाली गली स्थित शिव मंदिर एवं हनुमान जी के मंदिर, फ़तेह मेमोरियल एवं रेगर कॉलोनी स्थित मंदिर में आगजनी की घटना से शहर में सनसनी फ़ैल गई। भाजयुमो, कांग्रेस पार्षद गौरव प्रताप सिंह, जनता सेना, सूरजपोल व्यापार संघ और विभिन्न संगठनों ने घटना पर भारी आक्रोश जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता और संवेदशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्यवाही करते 150 से भी ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 

घटना में लिप्त अभियुक्त 24 वर्षीय दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई पिता प्रकाश नलवाया हरिजन निवासी इंद्रा नगर बीड़ा हरिजन बस्ती थाना सूरजपोल को मंदिरो में आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस ने बताया  दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई नशे का आदि है और शोभागपुरा स्थित आवरी माता मंदिर जाता रहता है।  दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई ने स्वीकार किया की उनको लगता है की कोई उसकी बेटी को मार रहा है और घर वाले भी उसकी बात नहीं सुनते है इसी बात से वह भगवन से खफा होकर नाराज़ हो गया और उसने घटना को अंजाम दिया। मुल्ज़िम के पिता ने बताया की दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई घर पर भी कई बार कपडे जूते जला चूका है।

ऐसे आया पकड़ में 

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूरजपोल क्षेत्र के 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर पता लगाया की बुधवार रात सवा बारह बजे सूरजपोल चौराहे से शिव हनुमान मंदिर और वहां से भेरुजी मंदिर में तीन बार चक्कर काटते यह युवक दिखाई दिया। इसके पास एक स्कूटी भी थी। मुखबिरों से कांस्टेबल शक्तिसिंह के पास सूचना आई की यह युवक कच्ची बस्ती में रहने वाला दिनेश उर्फ़ आकाश उर्फ़ लुई है। पुलिस ने उसे पकड़ के पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।   
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal