नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का निदेशक गिरफ्तार


नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का निदेशक गिरफ्तार 

आकर्षक स्कीम देकर पैसा दुगुना करने की योजना बताकर हड़प जाता था निवेशकों का पैसा 

 
नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का निदेशक गिरफ्तार
नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक गिरधर सिंह पिता मगसिंह सोढा निवासी जयसिंदर तहसील शिव जिला बाड़मेर को बिलाड़ा उप कारागृह जोधपुर से प्रोड्कशन वारंट द्वारा गिरफ्तार कर किया गया

उदयपुर 21 दिसंबर 2020। शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी बाड़मेर स्थित नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक गिरधर सिंह को विभिन्न प्रकार की लुभावनी स्कीम से ब्याज का लालच देकर राजस्थान और गुजरात में सोसायटी की शाखाएँ खोलकर सैंकड़ो लोगो से अपनी सोसायटी में करोडो रूपये निवेश करवा कर बाद में रूपये हड़पने और फरार होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  

प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया की नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशक गिरधर सिंह पिता मगसिंह सोढा निवासी जयसिंदर तहसील शिव जिला बाड़मेर को बिलाड़ा उप कारागृह जोधपुर से प्रोड्कशन वारंट द्वारा गिरफ्तार कर किया गया। 

पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रतापनगर निवासी पीड़ित श्यामसुन्दर ने नवजीवन क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के निदेशकों गिरधर सिंह, खुमाण सिंह और मैनेजर जोगिंदर सिंह निवासी बाड़मेर को पैसा दुगुना करने का लालच देकर सात लाख रूपये की एफडीआर करवा दी थी।  25 माह बाद परिपक्वता पर सोसायटी को आठ लाख 82 हज़ार रूपये दिए जाने थे। पैसे लौटाने के नाम पर निदेशकों ने काफी टालमटोल के बाद चेक पकड़ा दिए।  जब बैंक में चेक प्रस्तुत किया गए तो अकाउंट ब्लॉक पाया गया। जिस पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने धारा 420, 406, 120 बी भादस के तहत प्रकरण दर्ज किया।    

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal