कांकरोली में डॉक्टर और सहयोगियों पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप


कांकरोली में डॉक्टर और सहयोगियों पर 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप 

5 लाख में बना दी फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 75 लाख की रकम दिलाने का झांसा
 
kankroli

राजसमंद। कांकरोली थाना क्षेत्र में एक सरकारी चिकित्सालय केलवा मे चिकित्सक सहित तीन लोगों पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का संगीन मामला सामने आया है। तिलक नगर, जे.के. सर्कल कांकरोली निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डॉक्टर और उनके सहयोगियों ने आपसी मिलीभगत से उसके साथ ₹5 लाख की ठगी की।

परिवादी के अनुसार आरोपी डॉक्टर उनके घर पर किरायेदार के रूप में करीब आठ माह तक रहे थे। पिता के देहांत के बाद डॉक्टर ने 75 लाख रुपए का बीमा क्लेम दिलाने का भरोसा दिलाया, और आवश्यक कागजात व फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कराने के नाम पर ₹5 लाख की मांग की।

विश्वास में आकर परिवादी ने 17 जून 2025 को ₹5 लाख डॉक्टर के सहयोगी के कहने पर अन्य सहयोगी को दे दिए। आरोपी डॉक्टर ने दावा किया कि वह यह रकम क्लेम पास कराने में खर्च करेगा और पूरा मेडिकल क्लेम दिलाएगा।

कुछ समय बाद भी क्लेम की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी और डॉक्टर ने बात टालना शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि ₹5 लाख में फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर 75 लाख से अधिक का क्लेम हासिल करने की योजना बनाई गई थी। डॉक्टर और कंपाउंडर की मिलीभगत से यह पूरा षड्यंत्र रचा गया।

इस बीच, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि संबंधित रिपोर्ट अस्पताल से चोरी हुई थी। प्रशासन ने बताया कि इस मामले में आंतरिक जांच की जा रही है।

हालांकि सवाल यह खड़ा होता है कि अस्पताल से एक रिपोर्ट चोरी होकर ₹5 लाख में बेची जाती है, तो इतने दिनों तक प्रशासन क्या कर रहा था?

कांकरोली थाना पुलिस ने परिवादी के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी डॉक्टर और उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों में मामला दर्ज कर जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal