Double Murder Case: आरोपी मारिया को कोर्ट ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा (JC) में


Double Murder Case: आरोपी मारिया को कोर्ट ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा (JC) में

पुलिस ने रिकवर किए 20 से 24 तोला सोने के जेवर

 
Double murder accused mariya

उदयपुर 7 नवंबर 2023। शहर  के नवरतन काम्प्लेक्स की डायमंड कॉलोनी में हुए दो बोहरा वृद्ध महिलाओ के दोहरा हत्याकांड (Double Murder) की आरोपी मरिया को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेज दिया।

गिरफ़्तारी के बाद 7 नवंबर तक मारिया पुलिस कस्टडी (Police Custody Remand) रिमांड में थी जिस दौरान उसने पुलिस को इस दोहरा हत्याकांड rder से जुड़े कई तथ्यों की अहम जानकारियां दी थी।

थानाधिकारी डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मरिया से पुलिस द्वारा 22 से 24 तोला स्वर्ण आभूषण भी रिकवर किया गया है। राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी महिला मारिया द्वारा मृतक बहने सारा और हुसैना के घर से लूटे गए सोने में से कुछ हिस्सा बैंक में Gold Loan के लिए गिरवी रखकर उस पर लोन हासिल कर लिया गया था तो वही लूटे गए ज़ेवर का कुछ हिस्सा उसने अपने घर में ही गन फायर की मदद से पिघला लिया था और उसे कहीं बेचने की फिराक में थी।

पुलिस द्वारा मरिया को पेट्रोल पंप पर पर भी ले जाया गया था जहां से उसने मृतक बहनों की घर में आग लगाने के लिए पेट्रोल खरीदा था, साथ ही पुलिस ने मरिया से मौका तजदीक भी करवाया था।

आरोपी मारिया की पुलिस रिमांड अवधि समाप्त होने पर अम्बामाता थाना पुलिस द्वारा आरोपी मरिया को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

गौरतलब है कि  27 अक्टूबर को उदयपुर के नवरत्न कंपलेक्स की Diamond Colony में रहने वाली दो बहने हुसैना और सारा की हत्या हो गई थी जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी साथ ही आरोपी द्वारा मृतक बहनों के घर से बड़ी मात्रा में सोने के जेवर भी चुराने की बात सामने आई थी। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच के दौरान दोनों मृतक बहनों की रिश्तेदार उन्हीं की बहन की बहू मारिया को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal