UDAIPUR DOUBLE MURDER CASE का रहस्य तीसरे दिन भी नही खुला


UDAIPUR DOUBLE MURDER CASE का रहस्य तीसरे दिन भी नही खुला 

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

 
DOUBLE MURDER NAVRATN COMPLEX

आरोपियों की पहचान कर गिरफ़्तारी के प्रयास जारी 

उदयपुर,30.10.23 - शहर के नवरत्न काम्प्लेक्स की डायमंड कॉलोनी में 2 दिन पूर्व हुआ दोहरा हत्याकांड (UDAIPUR DOUBLE MURDER CASE) अभी भी एक रहस्य ही बना हुआ है। पुलिस की जांच  लगातार जारी है, लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी तीसरे दिन भी पुलिस की पहोंच से बहार है और पुलिस की विभ्भिन टीम  उनकी पहचान कर उनको गिरफ्तार करने के सभी संभव प्रयास कर रही है। 

वहीँ दूसरी ओर घटना के दौरान हुई दोनों बुजुर्ग बहनों हुसैना और सारा के समाज-जन घटना को लेकर नाराज हैं और साथ ही ऐसी घटना भविष्य में न हो इसको लेकर प्रशासन से सुरक्षा वैवस्था कोसुधारने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर सोमवार को समाज के लोगों ने District Collector और SP Udaipur को मुख्य मंत्री के नाम पर ज्ञापन भी सौंपा है , साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी नहीं होने पर कठोर कदम उठाने की बात भी कही है। 

इस बीच  इस घटना को लेकर कई अलग अलग बातें भी सामने आ रही है।  

कहीं एक तरफ इस घटना में किसी जानकार के  शामिल होने की बात सामने आई तो दूसरी ओर  किसी ऐसे इंसान द्वारा घटना करना जिसने दोनों बहनो को किसी मकसद  (MOTIVE OF MURDER) से निशाना बनाया हो।  लेकिन आखिर वो मकसद क्या था ?

साथ ही सूत्रों की माने तो संभावित है की हत्या घर में किये गए चोरी या लूट के प्रयास को छुपाने के लिए की गई हो। 

हालाँकि पुलिस ने इन सभी जानकारीओं की कोई पुष्टि नहीं की है। 

फिर घर में आग लगना ?
आग से Carpet का जलना ?
आग के बारे में पता चलना ? 
फायर ब्रगेड को मोके पर बुलाना ?
आग का ग्राउंड फ्लोर पर लग्न और  मृतकों के शव फर्स्ट फ्लोर पर होने ?
दिन में किस वक्त हत्या हुई थी ? 
हत्या वाले दिन कोण कोण घर में आया था ? 
इतने पोश रिहाइशी इलाके में दिन दहाड़े हत्या होना ?
क्या किसी ने घटना से पहले दोनों बहनों की रेकी की थी ?
घटना स्थल के पास में भी निर्माण चल रहा था। .... 

इन सभी सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे जब पुलिस की तफ्तीश पूरी होगी और आरोपी गिरफ्तार होगा। 

गौरतलब है की नवरत्न काम्प्लेक्स की डायमंड कॉलोनी के एक मकान ने निवासरत दो वृद्ध महिलाओ की हत्या (MURDER)  की खबर सामने आ रही है। 

उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र स्थित नवरत्न इलाके में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब डायमंड कॉलोनी में घर में दो महिलाओं के शव मिले । घटना की जानकारी मिलने के बाद AMBAMATA POLICE मौके पर पहुंची। 

घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई और मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक दोनों बहनों का नाम एक का सारा पत्नी अहमद अली लुक्का वाला और दूसरी बहन का नाम हुसैना पत्नी याह्या अली हकीम होना सामने आया था । 

घटना  वाले दिन FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया जिससे घटनास्थल से अहम सबूत एकत्रित किए जा सके। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सगी बहने पिछले एक महीने से साथ उस मकान में रह रही थी , दोनों में से एक बहन हुसैना DELHI में अपने बेटे ताहिर हकीम के साथ रहती है जो LG COMPANY में GENERAL MANAGER र की पोस्ट पर कार्यरत है , साल में 2 -3 बार वह अपने उदयपुर वाले मकान पर आती थी और यहां  आने के बाद वह अपनी बहन सारा को भी अपने पास बुला लिया करती थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal