उदयपुर की बेटी ने दहेज की प्रताड़ना से परेशान हो कर गुजरात के कटारगाम में अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली। उदयपुर के वल्लभनगर निवासी पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप लगाए है।
उदयपुर के वल्लभनगर क्षेत्र के अमरपुरा निवासी सुरेश चंद्र खटीक ने करीब सात साल पहले अपनी बेटी ममता की शादी चित्तौड़ जिले के संगेसरा गांव निवासी नारायण लाल खटीक से करवाई थी। शादी के कुछ समय बाद ही नारायण अपनी पत्नी ममता और परिवार साथ को लेकर गुजरात के कटारगाम में व्यापार करने के सिलसिले में चले गए।
मृतक ममता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए कि शादी के कुछ समय बाद ही लगातार ममता के पति नारायण और सास द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। परिवार टूटे नहीं इसलिए कभी कबार मदद के तौर पर पैसे देकर बेटी को ससुराल में ही रहने की बात कहते और बोलते की धीरे धीरे सब सही हो जायेगा। लेकिन लगातार दहेज की मांग से परेशान ममता ने शुक्रवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी ।
इसकी जानकारी ससुराल पक्ष के लोगो ने ममता के पीहर वालों को शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे दी। जिसके बाद परिवार के सदस्य गुजरात गए, जहां आज शनिवार को ममता के परिवार के सदस्यों की ओर से ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए संबंधित थाने में मामला दर्ज करवा कर पोस्टमार्टम कार्रवाई शुरू करवाई साथ ही ममता के शव को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुए।
टाइटल- एनजीटी ने अपने ऑर्डर में आयड नदी को पूर्ववत हाल में लाने को कहा , छह सप्ताह में मामले को लेकर ई-फाइलिंग से जवाब पेश करने के लिए पाबंद किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal