चित्तौड़गढ़ 3 अगस्त 2024। जिले के रावतभाटा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक एम्बुलेंस में भरा सवा करोड़ से अधिक कीमत का 850 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया हैं। बारिश व घना जंगल होने की वजह से आरोपी पुलिस के हाथ नही लगा।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व परिवहन की रोकथाम करने के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी रावतभाटा भगवतसिंह हिंगड एवं डीएसपी रावतभाटा प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में थानाधिकारी रावतभाटा रायसलसिंह पुलिस निरीक्षक थाना के पुलिस जाब्ता हैड कानि. विक्रमसिंह, कानि. ओमप्रकाश, रमेश व पुष्पेन्द्रसिंह द्वारा शुक्रवार को हास्पीटल रावतभाटा के पास लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान एक एम्बुलेंस तेज गति से निकली, जिसका संदिग्ध प्रतीत होने पर पीछा किया तो सरहद जावरा कला से आगे जंगल में एम्बुलेंस को एम्बुलेंस चालक रोड के किनारे छोड कर भाग गया।
एम्बुलेंस को चैक किया तो एम्बुलेंस में प्लास्टिक के 40 कटटो में कुल 851.270 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला। एम्बुलेंस व अवैध डोडाचूरा को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना रावतभाटा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
मामले में अज्ञात आरोपी पुलिस द्वारा पिछा करने पर अवैध डोडा चूरा से भरी उक्त एम्बुलेंस को रोड के किनारे पर छोडकर बारिश होने से व घना जंगल होने से भाग गया, जिसकी काफी तलाश की गई मगर जंगल में छिपकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal