डूंगरपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा में पकड़ा डमी अभ्यर्थी


डूंगरपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा में पकड़ा डमी अभ्यर्थी  

पुलिस को एक अभ्यर्थी के बोलने के लहजे से आशंका

 
arrest

बांसवाड़ा के अभ्यर्थी की एवज में दी परीक्षा 

डूंगरपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले चरण में पुलिस ने डमी अभ्यर्थी को दबोचा। युवक पाली जिले का रहने वाला है। उसने बांसवाड़ा के अभ्यर्थी की एवज में परीक्षा दी। पुलिस ने आरोपी से फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए है। साथ ही उसकी ओएमआर शीट पर मार्क लगवाया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बोरी स्थित गुरुकुल परिसर में सुबह पहले पारी में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश देने के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को एक अभ्यर्थी के बोलने के लहजे से आशंका हुई। उसके पास बांसवाड़ा निवासी भरतसिंह के नाम का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र था। जिस पर संबधित युवक का ही फोटो लगा हुआ था।

पुलिस ने पूरी परीक्षा देने तक उस पर निगरानी रखी। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई कक्षा कक्ष के बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया। जब थाने पर लाकर पूछताछ की तो युवक ने फर्जी अभ्यर्थी बन कर परीक्षा देना कबूल कर लिया।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal