एम.बी चिकित्सालय में वृद्धा से ठगी
सोने की चेन और अंगूठी ले उड़े बदमाश
उदयपुर, 16 जुलाई 2025 | एमबी हॉस्पिटल में जांच कराने आई एक वृद्धा के साथ ठगी की वारदात सामने आई है। दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें झांसे में लेकर उनकी सोने की चेन और अंगूठी हड़प ली और मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पर हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीत कुमार टांक निवासी उदयसागर चौराहा, बिछड़ी, प्रतापनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जुलाई को उनकी दादी मनभर देवी पत्नी स्व. मांगीलाल टांक बीपी और शुगर की जांच कराने एमबी हॉस्पिटल आई थीं। दिन में करीब 12 बजे वे कार्डियोलॉजी विभाग के बाहर बैठी थीं, तभी दो अज्ञात युवक उनके पास आए।
बदमाशों ने बातचीत में वृद्धा को झांसे में लिया और सुरक्षा का हवाला देते हुए उनकी आधा तोला सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली। दोनों ने दिखाने के लिए चेन और अंगूठी वृद्धा के पर्स में रखने का नाटक किया और कुछ देर बाद चुपचाप पर्स से जेवरात और नकदी निकाल ले गए। बाद में जब वृद्धा ने पर्स देखा तो उसमें से 500 व 400 रुपये नकद, आधार कार्ड और सोने की चेन व अंगूठी गायब थी। घटना का पता चलने पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
हाथीपोल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
