उदयपुर 17 अगस्त 2023 । पुलिस थाना फतेह नगर और मावली की संयुक्त कार्यवाही में फिरौती मांगने वाली गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे 4 अवैध पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए और उनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां भी जप्त की है।
एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 5 अगस्त को फतेह नगर थाने में राज वैष्णव नामक प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया था कि इलाके के कुछ बदमाशों द्वारा डरा धमका कर उसे फिरौती की मांग की जा रही है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ प्रियंका के सुपरविजन में थाना अधिकारी मावली और थाना अधिकारी फतहनगर द्वारा मामले की जांच शुरू की गई पुलिस की टीम द्वारा इन आरोपियों की जानकारी जुटाई गई जिसके पश्चात इन पर कई समय से नजर रखी जा रही थी और आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने गुरुवार को इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवीलाल गागरी नामक (हिस्ट्रीशीटर फतहनगर) ,प्रेम शकंर जाट उर्फ प्रेमा जाट (हिस्ट्रीशीटर मावली) ,हिम्मत सिंह पितावत, संदीप सिंह झाला, संजय सुथार, राहुल सिंह राठौड़, विकास गोस्वामी को गिरफ्तार करने के पश्चात तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस सहित दो लग्जरी वाहन भी जप्त किए गए।
पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और घटना को लेकर इनसे अग्रिम पूछताछ की जा रही है
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal