फर्जी एसीबी अधिकारी बन रुपये मांगने वाला गिरफ्तार


फर्जी एसीबी अधिकारी बन रुपये मांगने वाला गिरफ्तार

जाली नम्बर प्लेट लगी बोलेरो गाडी व फर्जी दस्तावेज जब्त, 5 हजार रूपये बरामद

 
fake cbi arrest

चित्तौड़गढ़ 4 जुलाई 2023। बेगू तहसील के सामरिया ग्राम पंचायत सचिव व जयनगर सरपंच को एसीबी का अधिकारी बता रुपये मांगने वाला आरोपी को बेगूं थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने आप को एसीबी अधिकारी बता बोलेरो गाड़ी पर जाली नम्बर प्लेट व एसीबी का लोगो लगा कर कर रहा था अवैध वसूली। आरोपी से फर्जी दस्तावेज सहित बोलेरो गाड़ी को जब्त किया है। सरपंच व सचिव से लिये 5 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर ग्राम पंचायत सामरिया तहसील बेगू के सचिव मानपुरा थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाड़ा निवासी उदयलाल पुत्र छोटुलाल लौहार व ग्राम पंचायत जयनगर तहसील बेगू के सरपंच बानोडा थाना पारसोली निवासी भागुता लाल पुत्र बालूलाल गूर्जर को ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड जब्त करने की धमकिया देकर जबरन डरा धमका कर पहले एक बार 10 हजार रूपये एवं पुनः गुरुवार को फर्जी केस में फसाने की धमकिया देकर जबरन 5 हजार रूपये लेने के बेगूं थाने पर धमकाने व धोखाधड़ी के दर्ज प्रकरण में जांच बेगूं थाने के एसआई हमेर लाल द्वारा की गई। 

मामले में घटना के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफतार करने के निर्देश दिए गए। एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं बद्रीलाल राव के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू अनुपम मिश्रा आरपीएस (प्रो.) द्वारा जांच अधिकारी हमेरलाल मय जाप्ता की पुलिस टीम गठित की गई। 

उक्त टीम द्वारा सूचना संकलन कर आरोपी गलवा कोशिथल थाना रायपुर जिला भीलवाडा निवासी 53 वर्षीय पारसमल पुत्र नन्दराम जाट को गिरफ्तार कर आरोपी पारसमल जाट के कब्जे से एक बोलेरो गाडी जिसके आगे नम्बर प्लेट पर A.C.B. का बॉर्ड स्टेट सेक्रेटरी राजस्थान का लगा हुआ है। उक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त की गई। आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज जब्त किये जाकर जबरन वसूले गए 5 हजार रूपये बरामद किये गये।

पुलिस के अनुसार आरोपी पारसमल जाट फर्जी एसीबी अधिकारी के दस्तावेज तैयार कर बोलेरो गाड़ी पर एसीबी का लोगो व जाली नम्बर प्लेट लगा कर बेगूं तहसील के जयनगर सरपंच व सामरिया के सचिव को ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड जब्त करने की धमकिया देकर जबरन डरा धमका कर पूर्व में 10 हजार रुपये व पुनः 5 हजार रुपये ले लेने के दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जावेगा।

पुलिस टीम

थानाधिकारी बेगूं अनुपम मिश्रा आरपीएस (प्रो.), उ.नि. हमेर लाल, एएसआई मामराज, हैड कानि. गुलाबचन्द, श्रीभान, मुखराम।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal