Forged Marksheet पेश कर Post Master की फर्जी नियुक्ति प्राप्त की


Forged Marksheet पेश कर Post Master की फर्जी नियुक्ति प्राप्त की

दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 
Forged Marksheet

उदयपुर 20 मई 2024 । Forged Marksheet पेश कर Indian Postal Services Department में Post Master पर फर्जी तरीके से नियक्ति प्राप्त करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

दरअसल दिनांक 27 फरवरी 2023 को किशोर कुमार बुनकर प्रवर Superintendent of the Post Office Udaipur उदयपुर, निरीक्षक डाकघर उदयपुर दक्षिण ने हाथीपोल थाने पर दी गई रिपोर्ट में बताया था की भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति 17-23/2016-GDS दिनांक 02.05.2022 की पालना मे उदयपुर मण्डल के रिक्त शाखा डाकपाल के पदों पर चयनित नीचे वर्णित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अंकतालिकाएँ सत्यापन के लिए संबन्धित बोर्ड को भेजी गई। संबंधित बोर्ड द्वारा इस कार्यालय को सूचित किया गया कि इनके द्वारा प्रस्तुत अंकतालिकाएँ उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा IPC की धारा 420, 467, 468, 471 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। 

अभ्यार्थियों द्वारा Forged  Marksheet पेश कर Post Master के पद पर चयन करा नियुक्तियाँ ली गई हैं। 

इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी हाथीपोल आदर्श कुमार ने थाने से टीम का गठन किया जिसमे थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र मेहता, संतोष और बहादुर सिंह शामिल थे उन्हें जिन अभ्यर्थियों द्वारा Forged Marksheet पेश कर Post Master के पद पर नियुक्तियाँ ली हैं उनकी तलाश करने के आदेश दिए । 

दौराने तलाश आरोपी  27 वर्षीय दिनेश चन्द्र बैरवा निवासी बाजना तहसील सपोटेरा जिला करौली और 25 वर्षीय लखन मीणा  निवासी गॉव बुचीपुरा पोस्ट किशोरपुरा तहसील सपोटरा जिला करौली को डिटेन किया गया और पुछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया की राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान दिल्ली से एजेन्ट के जरिये Marksheet तैयार करा Indian Postal Department द्वारा की गई भर्ती में Post Master पद के लिये आवेदन कर नियुक्ति प्राप्त करना बताया। 

आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा  420,467,468,471 का जुर्म प्रमाणित पाया जाने से गिरफ्तार कर आरोपियों को बाद अनुसंधान न्यायालय आदेश से Judicial Custody मे भेजा गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal