उदयपुर 4 जनवरी 2022 । भूपालपुरा थाना पुलिस ने थानेदार यानी पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 की परीक्षा में फर्जी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। भूपालपुरा में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा की प्रधानाचार्य ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 13 सितम्बर 2021, सोमवार को उदयपुर में पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 आयोजित थी।
इस परीक्षा में प्रधानाचार्या प्रीति शर्मा परीक्षा कक्षों में निरीक्षक के तौर पर ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान परीक्षा कक्ष में बैठे एक युवक की हरकतों पर शक हुआ। शक के आधार पर अभ्यर्थी की तलाशी ली गयी।
जांच के दौरान अभ्यर्थी के पास से कान में एक छोटी डिवाइस लगी हुई थी। साथ ही नकली बाल की विग पहनी हुई थी जिसके अंदर नकल की सामग्री छिपाई हुई थी। फर्जी अभ्यार्थी बने शख्स के पास से सिम लगी हुई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की गयी।
परीक्षा में असली अभ्यर्थी का नाम सौरभ कुमार खोखार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी हलालपुर बागपत उत्तरप्रदेश है। जबकि असली अभ्यर्थी की जगह फर्जी अभ्यर्थी सोनू कुमार उर्फ़ अमित कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाँव कांधला शामली उत्तरप्रदेश परीक्षा दे रहा था।
फर्जी अभ्यर्थी सोनू कुमार उर्फ़ अमित कुमार को प्रकरण संख्या 284 / 21 धारा 419, 420 IPC व 3 / 6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो पर रोक) अधिनियम 1992 के तहत 3 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया। परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी और परीक्षा नियम के का उलंघन करने के अपराध में न्यायलय से पीसी रिमांड प्राप्त कर पुलिस द्वारा मामले का अनुसन्धान जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal