फर्जी कम्पनियों ने बिछाया ठगी का जाल

फर्जी कम्पनियों ने बिछाया ठगी का जाल

मत्स्य विभाग के नाम पर किसानों से कर रहे ठगी

 
फर्जी कम्पनियों ने बिछाया ठगी का जाल

मत्स्य विभाग की सलाह-सतर्क रहे कृषक, दुरभाष नंबर 0294-2431255 से सम्पर्क कर सकते हैं

उदयपुर, 1 मार्च 2021। मत्स्य पालन के नाम पर लाखों रूपये लगाकर स्वयं की जमीन पर पोण्ड-खड्डे खुदवा कर राज्य के बाहर की फर्जी निजी कम्पनियों, उनके प्रतिनिधियों द्वारा भ्रामक प्रचार कर भारी आमदनी एवं प्रतिमाह आय की योजनाओं बताकर ठगा जा रहा है। मत्स्य विभाग ने जिले में मत्स्य कृषकों को सतर्क एवं जागरूक रहने एवं किसी के झांसे में नहीं आने का आह्वान किया है।

मत्स्य विकास अधिकारी डॉ. दीपिका पालीवाल ने बताया कि इस प्रकार की भारत सरकार एवं राज्य सरकार की कोई योजना नही है, जिले में मत्स्य विभाग में चल रही कार्यक्रम-योजनाओं के संबंध में कार्यालय से संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना प्रारम्भ की गई है, जिसके संबंध में कार्यालय के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति/कम्पनी को किसी भी प्रकार से अधिकृत नही किया है।

भारी आमदनी का झांसा

मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य के बाहर कुछ फर्जी कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जिले मत्स्य कृषक बंधुओं से सम्पर्क कर मत्स्य पालन हेतु निजी जमीन पर पोण्ड-खड्डे खुदवा कर लाखों रूपये की झुठी आमदनी बताकर ठगा जा रहा है, इससे जिले के मत्स्य कृषकों बडी रकम लगाकर फंस जाने के बाद विभाग से पुछताछ कर पछतावा करते है, यह कम्पनियें अपने फर्जी-भ्रामक जाल को आगे बढा मत्स्य कृषकों को ठगा जा रहा है।  

सही जानकारी के लिए करें सम्पर्क
समस्त मत्स्य ठेकेदारों, मत्स्य कृषक जो मत्स्य पालन में रुचि रखते है वे मत्स्य विकास अधिकारी कार्यालय, मत्स्य भवन, अल्कापुरी, के दुरभाष नंबर 0294-2431255 से सम्पर्क कर सकते हैं। यहां से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।,
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal