उदयपुर 13 सितंबर 2024। शहर मे नकली नोट गिरोह सामने आया है। इनसे 36 लाख 70 हज़ार के नकली नोट मिले हैं। सभी नोट 500-500 के हैं। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि कुछ बदमाश जयपुर और भीलवाड़ा से नकली नोटों की खेप लाए थे।
इनमें से 10 लाख के नकली नोट लेने मध्यप्रदेश के तीन बदमाश उदयपुर पहुंचे भी पहुंचे थे। इसकी सूचना प्रताप नगर थाने के शंकर और बनवारी को मिली तो उन्होंने थानाधिकारी को सूचित किया और बाद मे थानाधिकारी भरत योगी ने टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भरत योगी टीम के साथ आरोपियों को ढूंढ़ते हुए रतलाम पहुंचे व पैसे बरामद किए। मध्यप्रदेश से तीन, एक भीलवाड़ा और तीन उदयपुर के आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी आरोपी उदयपुर के एक बडे डॉक्टर को किडनेप करने की फिराक मे थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रतलाम से लखन मालवीय, शहजाद खान और समीर को डिटेन किया व नोट बरामद किए। आरोपियों को देर रात उदयपुर लाया गया। गिरोह से जुड़े कुल 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि कानोड़ निवासी राहुल ने अपने परिजनों से खुद को मर्चेंट नेवी मे होने की बात कही थी इसी वजह से उसका घर पर आना जाना कम था। राहुल अपने कुछ साथियों के साथ हाल ही जयपुर और भीलवाड़ा से 36.70 लाख रुपए कीमत के नकली नोट लेकर आया था। इन्हें आगे चलाने के लिए सप्लाई किया जाना था। इन्हें लेने के लिए 11 सितंबर को मध्यप्रदेश के रतलाम में नांदवेल निवासी लखन मालवीय, शहजाद खान और रतलाम के ही पिपलोदा निवासी समीर नकली नोट लेने पहुंचे।
इन्हें करीब 18 लाख के नोट ले जाने थे, जिन्हें ये देश के अलग-अलग हिस्सों में चलाते, लेकिन तीनों आरोपी झांसा देकर सारे नकली नोट लेकर भाग गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal