भारी मात्रा में नकली मावा और रसगुल्ले बरामद

भारी मात्रा में नकली मावा और रसगुल्ले बरामद

बीकानेर के नोखा से आ रही बस से किया बरामद, खाद्य विभाग और सुखेर थाना पुलिस की कार्यवाही 

 
nakli mava

उदयपुर 17 अक्टूबर 2022 । दीपावली और त्यौहारी सीज़न शुरू होते ही एक बार फिर ज़िले में नकली मावे और मिठाइयों की आवक शुरू हो गई है। आज खाद्य विभाग के फ़ूड इंस्पेक्टर और सुखेर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीकानेर के नोखा से आने वाली बस से भारी मात्रा में नकली मावा और रसगुल्लों की खेप बरामद की। 

फ़ूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि बरमाद की गई खाद्य सामग्री में 90 डिब्बों में पैक 16 क्विंटल 20 किलो मीठा मावा और साढ़े चार क्विंटल फीका मावा एवं 23 डिब्बों में पैक किये हुए 4 क्विंटल 14 किलो रसगुल्ले ज़ब्त किये गए है।  ज़ब्त की गई खाद्य सामग्री को लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।  जहाँ से से रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। 

nakli mava

आपको बता दे की कानून के तहत सब स्टैण्डर्ड मावा पाए जाने पर 5 से 7 लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है जबकि अगर अनसेफ या असुरक्षित मावा मिलने पर 6 से 8 माह का कठोर कारावास अथवा 1 लाख से 10 लाख रूपये जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है। 

आगामी सीज़न दीवाली का त्यौहारी सीज़न है।  इस सीज़न में ऐसी और भी कार्यवाहियां देखने को मिल सकती है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal