खांजीपीर में आपसी रंजिश में एक परिवार पर हमला


खांजीपीर में आपसी रंजिश में एक परिवार पर हमला 

घायलों को एमबी अस्पताल में करवाया गया भर्ती

 
family attacked in khanjipir

उदयपुर 20 फ़रवरी 2024। शहर के सूरजपोल थाना सर्किल के खांजीपीर इलाके में पुलिस चौकी के पास राजा नगर के रहने वाले एक परिवार पर उन्ही के रिश्तेदारों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू और लठ और अन्य धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

घटना के दौरान परिवार के सभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में ही एमबी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया। घायलों को कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने सूरजपाल मामला भी दर्ज कर दिया है।

पीड़ित नाजीर खान निवासी राजा नगर खांजीपीर ने बताया कि शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच उसके कुछ रिश्तेदार जिनमे उसकी बुवा भी शामिल है उसके घर में धारदार हथियारों और लठों के साथ घुसे, घर में घुसने के बाद उन्होंने घर में मौजूद नाज़ीर के पिता नासिर, मां जीनत, दादी सभी पर चाकू और लठों से हमला बोल दिया जिसमें नाजीर के सर पर चोट आई हाथों पर चोट आई तो वही उनके पिता के सर पर हाथों पर और पांव पर चोट आई और उनकी मां ज़ीनत के हाथ और पांव पर गंभीर छोटे आई है और उनकी उंगली भी चाकू के वार से कट गई है। यही नहीं हमलावरों ने उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कार के कांच भी फोड़ दिए।

नाजीर ने बताया कि उसकी बुवाओं और उसके परिवार के बीच में घर के कब्जे को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा है, इसको लेकर पहले भी इन पर हमला किया गया था जिसको लेकर उन्होंने सूरजपोल थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

नाजीर ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद नाजीर का छोटा भाई नादिर घर पर पहुंचा जिसने घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।

फिलहाल सभी घायल को एमबी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है, तो वही सूरजपोल थाने में इनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal