भिंडर से गायब हुई युवती के पिता ने एसपी से लगाई गुहार


भिंडर से गायब हुई युवती के पिता ने एसपी से लगाई गुहार

युवती के पिता ने क्षेत्र की ही दो महिलाओ पर लगाया आरोप

 
crime

उदयपुर के भिंडर इलाके के रहने वाले एक पिता पिछले करीब दो महीने से अपनी बेटी की तलाश में घूम रहे हैं और अभी तक उनकी बेटी का कोई अता पता नहीं चल पाया है। आखिरकार अपनी शादी से महज 10 दिन पहले वह कहां चली गई?

गौरतलब है की भिंडर के खादी भण्डार रोड, चांदपोल इलाके के रहने वाले अजीज न्यारगर पिछले कई दिनों से अपनी 20 वर्षीय बेटी शेर बानू की तलाश कर रहे है और सारी कोशिशो के बाद भी अब तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है। 

अजीज ने बताया की उनकी बेटी शेर बानू का 28 नवम्बर को निकाह होने वाला था, शादी की सभी तयारियां लग भाग हो चुकी थी, परिवार में भी बेटी की शादी को लेकर बड़ा ही खुशनुमा माहौल था, इन सब के बीच 18 नवम्बर दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी बेटी इलाके की ही दो महिलाओं के साथ कहीं चली गई और फिर वापस नहीं लौटी। 

अजीज ने बताया की घटना वाले दिन इलाके में ब्यूटी पार्लर चलने वाली दो महिलाएं सीमा रंगा स्वामी और कौशल्या उर्फ़ कुशी खटीक उस वक्त उसके घर आई जब वह और उसकी पत्नी शादी की खरीदारी करने के लिए बाजार गए हुए थे और घर पर उनकी बेटी शेर बानू अकेली ही थी तब घर की छत पर उनका बेटा सोया हुआ था। 

पास में ही रहने वाली अजीज के भाई की लड़की ने जब शेर बानू से दोनों महिलाओं के साथ जाने के बारे में पूछा तो उसने थोड़ी देर में लौट कर आने की बात कही और वहां से चली गई। अजीज का कहना है की उस दिन करीब 4 बजे तक भी शेर बानू की अपनी माँ से फोन पर बात होती रही फिर अचानक फ़ोन बंद हो गया। 

अपने स्तर पर तलाश करने के बाद घर वाले भिंडर थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करवाई। उनका कहना है की उन्होने इस मामले को लेकर उदयपुर एसपी से भी मुलाक़ात की और उनके इस मामले से अवगत करवाया था। इस पर एसपी ने भिंडर थानाधिकारी को उचित कार्यवाही करने के आदेश भी दिए थे। 

अजीज का कहना है की दोनों महिला सीमा और ख़ुशी संदिग्ध प्रवृति की महिलाए है और उन्हें शक है की उन्होंने ही उनकी बेटी शेर बानू को गायब किया है।  उन्होंने कहा की इस बीच पुलिस को शेर बानू की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली थी तो वह उन्हें अपने साथ शेर बानू को तलाश करने के लिए साथ में भी लेकर गए थे लेकिन आखिरकार कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई। 

अजीज ने बताया की उनकी 3 बेटियां और एक बेटा है, शेर बानू इनमे मझली बेटी है, उसने 11वी तक भिंडर में ही पढाई की है, और कुछ दिन पहले क्षेत्र में होने वाली सामूहिक शादी सम्मलेन में पैसे जमा करवा कर उसकी शादी तय की थी जो की 28 नवम्बर 2022 को होनी थी। 

अजीज का कहना है की शादी की बात से भी शेर बानू बहुत खुश थी और उसको इस इस कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन अब अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है। इस कड़ी में अजीज ने एक बार फिर आज सोमवार को एसपी से मुलाकात की और उनसे अपनी बेटी को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है, जिसपर एसपी विकास शर्मा ने उन्हें जल्द कार्यवाही कर उनकी बेटी को ढूंढ लाने का आश्वासन दिया है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal