Dungarpur मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के बीच निजी हॉस्टल में झगडा


Dungarpur मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के बीच निजी हॉस्टल में झगडा

स्टील रोड और कडे से हमला, एक स्टूडेंट गंभीर घायल 

 
dungarpur medical college

डूंगरपुर 29 नवंबर 2024। मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में सैकंड ईयर में पढने वाले विद्यार्थी के बीच झगडा हो गया। जिसमें एक गुट ने दूसरे स्टूडेंट पर स्टील की रॉड और कडे से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। जिसे जिला अस्पताल आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां पर उसके सिर पर गंभीर चोट में चार टांके लिए गए।

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सैकंड ईयर के स्टूडेंट संजयकुमार सैन ने बताया कि वो बाहर एक निजी हॉस्टल में रहता है। दो दिन पहले उसका सैकंड ईयर में पढने वाले एक स्टूडेट से विवाद होने पर धमकी दी थी। इसके बाद भावेश चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर निजी हॉस्टल में प्रवेश किया। जहां संजयकुमार सैन को छत पर चलने को कहा। जहां पर उसके मना करने पर उसके साथ मारपीट की। उस दरम्यान सीनियर छात्रों ने मारपीट से छुडवा दिया।

मंगलवार रात को पुन: सैकंड ईयर के छात्र तुषार चौधरी, रोहित चौधरी, मोनिका चौधरी और धीरज चौधरी ने मारपीट करते हुए गंभीर घायल कर दिया। उन्होंने स्टील की रॉड, कडे से प्राणघातक हमला करते हुए गंभीर घायल कर दिया। इसके बाद बेहोश कर छौडकर चले गए। जहां पर अन्य स्टूडेटस उसे जिला अस्पताल में लेकर आए। जहां पर उसके सिर पर चार टांके लिए गए। वही उसे गंभीर अवस्था में होने के आईसीयू में भर्ती कराया गया। मे​डिकल कॉलेज प्रशासन भी मौके पर पहुंचा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal